ETV Bharat / state

कटिहार: बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर किया गया प्रोत्साहित

कटिहार में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों को एक खेल प्रेमी ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया. वहीं, खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहे तो उनका मनोबल बढ़ता है.

फुटबॉल खिलाड़ी
फुटबॉल खिलाड़ी
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:48 PM IST

कटिहार: बिहार अपने वास्तविक विरासत और अकादमिक भव्यता के लिए जाना जाता है, जो खेल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है. बिहार में खेल प्राचीन काल से आधुनिक काल तक परिवर्तन के अलग-अलग अवस्थाओं से गुजरा है. कबड्डी, शतरंज, खो-खो, कुश्ती, गिली डंडा, तीरंदाजी आदि परंपरागत खेलों के अलावा क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों का भी खूब प्रचलन हुआ है.

बिहार सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार वर्तमान समय के मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो विशेष रूप से राज्य के सम्मान और देश की गरिमा को बढ़ाएगा. कटिहार जिले में भी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक खेल के प्रेमी ने ट्रैक सूट देकर प्रोत्साहित किया है.

katihar
फुटबॉल खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

'2020 में होगा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन'
स्थानीय सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार के स्तर से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अगर समाज भी खिलाड़ियों के साथ खड़ा हो जाता है, तो खिलाड़ियों का भी मनोबल ऊंचा हो जाता है. उनमें मेहनत और लगन करने का जुनून भी बढ़ता है. वहीं, उन्होंने बताया जिले में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए 2020 में एक टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा.

फुटबॉल खिलाड़ियों को दिया गया ट्रैकसूट

'राज्य और राष्ट्र का नाम करेंगे रोशन'
फुटबॉल खिलाड़ी शुभम कुमार ने बताया बांका में खेले गए राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का नतीजा है कि हमें जिले के खेल प्रेमी ने हम फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया है. इससे हम खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होगा और आगे भविष्य में अपने प्रदर्शन से राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे.


कटिहार: बिहार अपने वास्तविक विरासत और अकादमिक भव्यता के लिए जाना जाता है, जो खेल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है. बिहार में खेल प्राचीन काल से आधुनिक काल तक परिवर्तन के अलग-अलग अवस्थाओं से गुजरा है. कबड्डी, शतरंज, खो-खो, कुश्ती, गिली डंडा, तीरंदाजी आदि परंपरागत खेलों के अलावा क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों का भी खूब प्रचलन हुआ है.

बिहार सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार वर्तमान समय के मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो विशेष रूप से राज्य के सम्मान और देश की गरिमा को बढ़ाएगा. कटिहार जिले में भी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक खेल के प्रेमी ने ट्रैक सूट देकर प्रोत्साहित किया है.

katihar
फुटबॉल खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

'2020 में होगा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन'
स्थानीय सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार के स्तर से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अगर समाज भी खिलाड़ियों के साथ खड़ा हो जाता है, तो खिलाड़ियों का भी मनोबल ऊंचा हो जाता है. उनमें मेहनत और लगन करने का जुनून भी बढ़ता है. वहीं, उन्होंने बताया जिले में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए 2020 में एक टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा.

फुटबॉल खिलाड़ियों को दिया गया ट्रैकसूट

'राज्य और राष्ट्र का नाम करेंगे रोशन'
फुटबॉल खिलाड़ी शुभम कुमार ने बताया बांका में खेले गए राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का नतीजा है कि हमें जिले के खेल प्रेमी ने हम फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया है. इससे हम खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होगा और आगे भविष्य में अपने प्रदर्शन से राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे.


Intro:कटिहार

जिले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल प्रेमी ने ट्रैक सूट देकर किया गया सम्मानित, जिले में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए एक कदम, भाजपा विधायक ने कहा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार से मिलेगी हर संभव मदद, वही खिलाड़ियों की मानें तो इस तरह से खिलाड़ियों को मिलता रहे प्रोत्साहन तो बढ़ता है उनका मनोबल।


Body:ANCHOR_ बिहार अपने वास्तविक विरासत और अकादमिक भव्यता के लिए जाना जाता है जो खेल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है। राज्य ने कई सक्षम खेल लोगों और प्रतियोगियों को वितरित किया है जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। बिहार में खेल प्राचीन काल से आधुनिक काल तक परिवर्तन के विभिन्न अवस्थाओं से गुजरा है। कबड्डी, शतरंज, खो-खो, कुश्ती, गिली डंडा, तीरंदाजी आदि परंपरागत खेलों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में के संपर्क में आने से बिहार में क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों का भी खूब प्रचलन हुआ है।

V.O1_बिहार सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। राज्य सरकार वर्तमान समय के मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो विशेष रूप से राज्य के सम्मान और देश की गरिमा को बढ़ाएगा। बिहार के राज्य सरकार युवाओं को मजबूत बनाने के लिए सबसे अच्छा मंच बनाने के लिए एक रास्ता तलाश रही है। राज्य में खेल व्यक्तियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कुछ आवश्यक प्रशासनों को प्रोत्साहित करता है। कटिहार जिले में भी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल के प्रेमी ने ट्रैक सूट देकर प्रोत्साहित किया है।

BYTE1_ जिले के दर्जनों खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देने के बाद स्थानीय सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने बताया सरकार के स्तर से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन अगर समाज भी खिलाड़ियों को साथ खड़ा हो जाता है तो खिलाड़ियों का भी मनोबल ऊंचा होता है और उनमें मेहनत और लगन करने का जुनून भी बढ़ता है। जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों को कटिहार के ही खेल प्रेमी उन्हें ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया है। उन्होंने बताया जिले में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए 2020 में एक टूर्नामेंट का आयोजन कर आएगा।

BYTE2_ जिला स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी शुभम कुमार ने बताया बांका में खेले गए राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का नतीजा है कि आज हमें जिले के खेल प्रेमी हम फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया है निश्चित है इससे हम खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होगा और आगे भविष्य में अपने प्रदर्शन से राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।


Conclusion:पिछले कुछ वर्षों से बिहार खेल के क्षेत्र में काफी आगे निकल रहा है। प्रत्येक वर्ष कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर आ रहे हैं और अपने राज्य का नाम ऊंचा कर रहे हैं। आज जिस तरह से कटिहार में खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया ऐसे ही समय-समय पर लोगों को प्रोत्साहित किया जाए तो निश्चित हीं खिलाड़ी अपने मेहनत और लग्न से बिहार के भविष्य को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.