ETV Bharat / state

कटिहार: नए इलाकों में पहुंचा बाढ़ का पानी, मुश्किल में जिंदगी

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोग रात में खाना खाकर सो रहे थे तभी करीब 1 बजे गांव में बाढ़ का पानी आ गया. पानी आने से हमलोगों को भी काफी परेशानी हो रही है

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 12:07 PM IST

गांव में घुसा बाढ़ का पानी

कटिहार: जिले में महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गयी है. घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बाढ़ के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. हालांकि अबतक जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब रात को हम सो रहे थे तो करीब 1 बजे गांव में बाढ़ का पानी आ गया. खाने-पीने को लेकर दिक्कत शुरू हो गई है. हमलोगों के गांव से जाने वाली सड़क डूब चुकी है. इससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की तरफ से हमलोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है.

सरकारी सहायता की मांग
बाढ़ में फंसे ग्रामीणों ने भोजन के लिए सरकारी सहायता और आवागमन के लिए नाव उपलब्ध करवाने की मांग की है. गौरतलब है कि सूबे में भारी बारिश और नेपाल से नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ आ गई है. महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. नदी खतरे के निशान से 172 सेंटीमीटर अधिक बह रही है. वहीं, इस बाढ़ के कारण 25 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

कटिहार: जिले में महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गयी है. घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बाढ़ के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. हालांकि अबतक जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब रात को हम सो रहे थे तो करीब 1 बजे गांव में बाढ़ का पानी आ गया. खाने-पीने को लेकर दिक्कत शुरू हो गई है. हमलोगों के गांव से जाने वाली सड़क डूब चुकी है. इससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की तरफ से हमलोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है.

सरकारी सहायता की मांग
बाढ़ में फंसे ग्रामीणों ने भोजन के लिए सरकारी सहायता और आवागमन के लिए नाव उपलब्ध करवाने की मांग की है. गौरतलब है कि सूबे में भारी बारिश और नेपाल से नदियों में पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ आ गई है. महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. नदी खतरे के निशान से 172 सेंटीमीटर अधिक बह रही है. वहीं, इस बाढ़ के कारण 25 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

Intro:......कटिहार में तबाही के नित नये मंजर लिख रहा हैं सैलाब .....। नेपाल से आया ' पानी का आफत ' आबादी वाले नये इलाकों में कर रहा हैं प्रवेश .....। शहर से सटे ग्रामीण इलाके में पानी फैलने से लोगों की परेशानी में हुआ इजाफा.....। लोगों ने कहा कि रात में खाना खाकर जैसे ही सोया था कि अचानक ' बाढ़ आया , बाढ़ आया - भागों , भागों ' के साथ नींद टूटी और देखते ही देखते घरों में पानी घुस आया .....। कई इलाकों का सड़क सम्पर्क भंग .....।


Body:.....यह दृश्य कटिहार के डंडखोरा इलाके कन्दरपेली का हैं जहाँ बाढ़ तबाही के नये मंजर लिख रहा हैं .....। नेपाल से आया ' पानी का आफत " आबादी वाले नये इलाके में कर रहा प्रवेश कर रहा हैं झुग्गी - झोपड़ियों में पानी घुस जाने के कारण जन - जीवन अस्त - व्यस्त हो गया हैं.....। बाढ़ का पानी तेजी से फैलने के कारण सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा हैं जिससे सड़क संपर्क भंग हो गया हैं । डंडखोरा प्रखण्ड का कन्दरपेली , लोहाडी , बुधैली , भमरैली , तिलास , चोपड़ा , बढ़िया , रायपुर , सोती , गोरफर , पनसेरवा गाँव बुरी तरह प्रभावित हैं .....। स्थानीय ग्रामीण बिमल रॉय ने बताया कि रात में खाना खाकर जैसे ही सोया था कि अचानक ' बाढ़ आया , बाढ़ आया - भागों , भागों ' के साथ नींद टूटी और घरों में पानी घुस आया । सड़कों पर पानी बह रहा था जिससे उसकी परेशानियाँ में काफी इजाफा हुआ हैं । हरिश्चन्द्र बताते हैं कि यह पानी नेपाल का हैं जो स्थानीय महानन्दा नदी के रास्ते होकर नये इलाके में प्रवेश कर रहा हैं हालाँकि अब तक जान माल के क्षति की कोई खबर नहीं है बल्कि परेशानी बढ़ गयी है .......।


Conclusion:......जिले में महानन्दा नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी जारी हैं और नदी खतरे के निशान से 172 सेंटीमीटर बह रही हैं । शहर से सटे ग्रामीण इलाके तक पानी फैलने से अब तक तो किसी के असामयिक मौत की खबर नहीं हैं लेकिन आबादी वाले इलाके में पानी का प्रवेश चिन्ता का विषय जरूर हैं .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.