ETV Bharat / state

कटाव के कारण कटिहार में बाढ़ का खतरा, कांग्रेस MLA ने CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार - Anti erosion work

कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने बताया कटाव क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमे हैं. मनिहारी के बाघमारा और गांधी टोला घनी आबादी वाला इलाका है. अगर जल्द कटाव निरोधी कार्य पूरे नहीं किए गए तो, लाखों की आबादी प्रभावित हो सकती है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 7:11 PM IST

कटिहार: मौसम विभाग ने बिहार में 20 जून के बाद से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसको लेकर जिले में कटाव और बाढ़ को लेकर एक बार फिर से लोग दहशत में है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक पूनम पासवान का कहना है कि गंगा नदी कि किनारे काफी धीमी गति से कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. अगर कार्य समय से पूरा नहीं किया गया तो लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.

नदी से महज 300 मीटर की दूरी पर विधायक का घर
गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव के कारण कांग्रेस विधायक भी सहमी हुई हैं. मामले पर विधायक ने बताया कि जिले के मनिहारी अनुमंडल के बाघमारा और गांधी टोला के समीप गंगा में तेजी से कटाव हो रहा है. हालांकि, सरकार ने 93 करोड़ की लागत से इस इलाके में 5 किमी तक कटाव निरोधी कार्य शुरू किए हैं. पिछले 3 महीने से कटाव निरोधी कार्य जारी भी हैं. बावजूद अभी तक महज 500 मीटर तक का कार्य पूरा किया जा सका है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश अधिकारियों को कटाव निरोधी कार्य में तजी लाने का निर्देश दें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'इलाके में काम के मुकाबले तेजी से हो रहा कटाव'
कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने बताया कटाव क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमे है. मनिहारी के बाघमारा और गांधी टोला घनी आबादी वाला इलाका है. इस इलाके में तेजी से कटाव हो रहा हैं. सरकार ने कटाव निरोधी कार्य शुरू किए हैं.वह काफी धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने बताया जिस रफ्तार से काम होना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा है. जिस कारण आने वाले दिनों में लाखों लोग बेघर हो सकते हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार वापस आए मजदूरों को इस काम में लगाया जाए. इससे कटाव निरोधी कार्य भी जल्द से जल्द हो जाएगा और मजदूरों को काम भी मिल जाएगा.

गंगा नदी किनारे हो रहा कटाव निरोधी कार्य
गंगा नदी किनारे हो रहा कटाव निरोधी कार्य

93 करोड़ की लागत से हो रहा कटाव निरोधी कार्य
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस रफ्तार से गंगा किनारे कटाव निरोधी कार्य चल रहे हैं उससे नहीं लगता कि इस साल कटाव निरोधी कार्य पूरे हो सकेंगे. जून-जुलाई के महीने में गंगा नदी इस इलाके में जमकर तबाही मचाने लगती है. इस कारण कटाव निरोधी कार्य बंद हो जाएगा. जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है. उससे लग रहा है कि जल्द ही नदी आस-पास के कई गांवों को अपने आगोश में ले लेगी. जिससे लाखों लोग प्रभावित हो सकतें हैं.

स्थानीय लोगों ने दी जिला प्रशासन को जानकारी
कटाव निरोधी कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को सूचना भी दी है. कटाव निरोधी कार्य धीमी गति से चल रही है. जिल वजह से इलाके के लोग काफी डरे-सहमें हुए हैं. मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि लॉक डाउन के वजह से कार्य धीमी गति से हुई थी. संबंधित अधिकारियों को तेजी में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

गौरतलब है कि कटाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 93 करोड़ की राशि जारी की है. कटाव निरोधी कार्य शुरू तो कर दिए गए हैं. लेकिन कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही कटाव निरोधी कार्य पूरे नहीं किए गए, तो इस साल बाढ़ और कटाव के कारण लाखों लोग बेघर हो जाएंगे. कटाव के निशाने पर आसपास के गांव के अलावे मनिहारी रेलवे लाइन भी है. यह रेलवे लाइन गंगा से महज 50 मीटर की दूरी पर है.

कटिहार: मौसम विभाग ने बिहार में 20 जून के बाद से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसको लेकर जिले में कटाव और बाढ़ को लेकर एक बार फिर से लोग दहशत में है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक पूनम पासवान का कहना है कि गंगा नदी कि किनारे काफी धीमी गति से कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. अगर कार्य समय से पूरा नहीं किया गया तो लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.

नदी से महज 300 मीटर की दूरी पर विधायक का घर
गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव के कारण कांग्रेस विधायक भी सहमी हुई हैं. मामले पर विधायक ने बताया कि जिले के मनिहारी अनुमंडल के बाघमारा और गांधी टोला के समीप गंगा में तेजी से कटाव हो रहा है. हालांकि, सरकार ने 93 करोड़ की लागत से इस इलाके में 5 किमी तक कटाव निरोधी कार्य शुरू किए हैं. पिछले 3 महीने से कटाव निरोधी कार्य जारी भी हैं. बावजूद अभी तक महज 500 मीटर तक का कार्य पूरा किया जा सका है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश अधिकारियों को कटाव निरोधी कार्य में तजी लाने का निर्देश दें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'इलाके में काम के मुकाबले तेजी से हो रहा कटाव'
कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने बताया कटाव क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमे है. मनिहारी के बाघमारा और गांधी टोला घनी आबादी वाला इलाका है. इस इलाके में तेजी से कटाव हो रहा हैं. सरकार ने कटाव निरोधी कार्य शुरू किए हैं.वह काफी धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने बताया जिस रफ्तार से काम होना चाहिए था वह नहीं हो पा रहा है. जिस कारण आने वाले दिनों में लाखों लोग बेघर हो सकते हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार वापस आए मजदूरों को इस काम में लगाया जाए. इससे कटाव निरोधी कार्य भी जल्द से जल्द हो जाएगा और मजदूरों को काम भी मिल जाएगा.

गंगा नदी किनारे हो रहा कटाव निरोधी कार्य
गंगा नदी किनारे हो रहा कटाव निरोधी कार्य

93 करोड़ की लागत से हो रहा कटाव निरोधी कार्य
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस रफ्तार से गंगा किनारे कटाव निरोधी कार्य चल रहे हैं उससे नहीं लगता कि इस साल कटाव निरोधी कार्य पूरे हो सकेंगे. जून-जुलाई के महीने में गंगा नदी इस इलाके में जमकर तबाही मचाने लगती है. इस कारण कटाव निरोधी कार्य बंद हो जाएगा. जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है. उससे लग रहा है कि जल्द ही नदी आस-पास के कई गांवों को अपने आगोश में ले लेगी. जिससे लाखों लोग प्रभावित हो सकतें हैं.

स्थानीय लोगों ने दी जिला प्रशासन को जानकारी
कटाव निरोधी कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को सूचना भी दी है. कटाव निरोधी कार्य धीमी गति से चल रही है. जिल वजह से इलाके के लोग काफी डरे-सहमें हुए हैं. मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि लॉक डाउन के वजह से कार्य धीमी गति से हुई थी. संबंधित अधिकारियों को तेजी में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

गौरतलब है कि कटाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 93 करोड़ की राशि जारी की है. कटाव निरोधी कार्य शुरू तो कर दिए गए हैं. लेकिन कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही कटाव निरोधी कार्य पूरे नहीं किए गए, तो इस साल बाढ़ और कटाव के कारण लाखों लोग बेघर हो जाएंगे. कटाव के निशाने पर आसपास के गांव के अलावे मनिहारी रेलवे लाइन भी है. यह रेलवे लाइन गंगा से महज 50 मीटर की दूरी पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.