कटिहारः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छह महीने पहले हुए एक लूटकांड का उद्भेदन किया है. इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पांच अपराधी गिरफ्तार
दरअसल मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खोड़वा गांव का है. यहां 9 मई की रात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने एक व्यक्ति से बाइक, मोबाइल और 6 हजार की लूट की थी. पुलिस को तकनीकी अनुसंधान के क्रम में लूटी हुई मोबाइल हाथ लगी. इसकी सहायत से लूट में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- पटनाः गुलजारबाग स्टेशन से 210 बोतल शराब के साथ दो महिला एक पुरुष गिरफ्तार
'शिक्षक और लैब टेक्नीशियन ने की थी लूट'
सदर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया मोटरसाइकिल लूटकांड मामले में एक सरकारी शिक्षक और एक लैब टेक्नीशियन सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि लूट शामिल शिक्षक सरकारी स्कूल में 5 साल से कार्यरत हैं. शिक्षक और लैब टेक्नीशियन ने मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था.