कटिहार: बिहार के कटिहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी (Crime in Katihar) हाथ लगी है. पुलिस ने नेशनल हाईवे-31 के 5 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक की माने तो यह सभी आरोपी नेशनल हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने में माहिर थे.
ये भी पढ़ें- कटिहार में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, NH-31 पर लूटपाट करने वाले लाइनर समेत 2 गिरफ्तार
लुटेरों को ऐसे धर दबोचा: पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) ने बताया कि ''बीते 27 मार्च को जिले के पोठिया ओपी थाना के अंतर्गत डूमर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.''
आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास: कटिहार एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है, जिसकी पुलिस छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि यह गिरोह नेशनल हाइवे-31 पर वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर उनके ग्रुप में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP