ETV Bharat / state

कटिहार: दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या में 3 पर FIR , 1 गिरफ्तार - कटिहार लेटेस्ट न्यूज

देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन अपराधी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं.

Breaking News
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 4:34 PM IST

कटिहार: जिले के कोढ़ा में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

पीड़िता का शव बरामद
पूरी घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की है. जहां गैंगरेप के बाद पीड़िता की हत्या मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पुत्र विक्रम कुमार के आवेदन पर 445-20 प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें धीरज ऋषि समेत तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 376,302, 201, 34 भादवि के तहत कांड दर्ज किया गया है. पीड़िता के बेटे ने बताया कि उसकी मां का शव पानी से भरे मखाना खेत से बरामद हुआ और दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

फरार आरोपी होंगे गिरफ्तार
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले के नामजद अभियुक्त धीरज ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच और विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मृत्य के कारणों का पता चल सकेगा. सदर एसडीपीओ ने बताया कि बाकी बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

कटिहार: जिले के कोढ़ा में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

पीड़िता का शव बरामद
पूरी घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की है. जहां गैंगरेप के बाद पीड़िता की हत्या मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पुत्र विक्रम कुमार के आवेदन पर 445-20 प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें धीरज ऋषि समेत तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 376,302, 201, 34 भादवि के तहत कांड दर्ज किया गया है. पीड़िता के बेटे ने बताया कि उसकी मां का शव पानी से भरे मखाना खेत से बरामद हुआ और दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

फरार आरोपी होंगे गिरफ्तार
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले के नामजद अभियुक्त धीरज ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच और विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मृत्य के कारणों का पता चल सकेगा. सदर एसडीपीओ ने बताया कि बाकी बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.