कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. कटिहार के मनिहारी में पांच और अमदाबाद थाना क्षेत्रों में तीन एफआईआर दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिये नगर पंचायत ने सभी राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और बैनर हटा दिये गये हैं. लेकिन जिन लोगों ने व्यापारिक दृष्टिकोण से नगर क्षेत्र में सरकारी संपत्ति पर अभी भी पोस्टर बैनर लगाया है. उनके खिलाफ आर्दश आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
तीन प्राथमिकी दर्ज
इसमें मनिहारी थाना क्षेत्र के ऑक्सीजन एकेडमी मनिहारी बस स्टैंड के पास जायसवाल फर्टिलाइजर बस स्टैंड रोड, सना और सबा फर्नीचर बस स्टैंड रोड, ऋतिक और प्रियांश बलदिया बाड़ी के बिजली पोल पर पोस्टर बैनर लगाया हुआ था. डीएम ने बताया कि अमदाबाद थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डीएम ने दी जानकारी
जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमदाबाद मोड़ के पास डॉ. धीरज कुमार ने क्लिनिक का पोस्टर, करबला मोड़ के पास दृष्टि इंटरनेशनल स्कूल के संचालक वीरेन्द्र कुमार का बोर्ड, जबकि तीसरी प्राथमिकी गोपालपुर चौक पर मारुति अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का बोर्ड बिजली के पोल में लगाये जाने पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
डीएम ने बताया कि मनिहारी थाना क्षेत्र में मनिहारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. जबकि अमदाबाद थाना क्षेत्र में अंचल पदाधिकारी अनिल कुमार संतोषी ने दर्ज कराया है.
पहले भी दर्ज हुआ मामला
बता दें इससे पूर्व कटिहार अंचल पदाधिकारी सोनू कुमार भगत ने स्थानीय नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद पर भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगे हैं.