कटिहार: जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी फिल्म की हीरोइन काजल राघवानी और भोजपुरी गायक सह अभिनेता रितेश पांडे ने शिरकत किया. कार्यक्रम के दौरान दर्शक आपस में ही भिड़ गए. भिड़ंत के दौरान जमकर कुर्सियां चली. करीब आधे घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही. हालांकि घटना के वजह ता अभी तक सामने नहीं आया है.
बीते रात कटिहार जिले के बस्तौल चौक पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भाग लेने काजल रघवानी और गायक रितेश पांडे पहुंचे. इन भोजपुरी स्टार को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. भीड़ को देखते हुए मौके पर सुरक्षा लेकर पुलिस बल की तैनात की गई थी. बावजूद इसके लोग आपस में भिड़ गए और कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिए.
ये भी पढ़ेंः महिला दिवस के दिन RJD दफ्तर के बाहर लगा पर्चा, प्रदेश महासचिव पर महिला के साथ उत्पीड़न का आरोप
हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है. लेकिन आधे घंटे तक चले इस ड्रामे का वजह अभी तक सामने नहीं आ सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेज के आगे जाकर कार्यक्रम देखने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. इस दौरान दर्जनों कुर्सियां तोड़ दी गई.