ETV Bharat / state

दो कोरोना संक्रमितों का शव घाट पहुंचते ही मचा हड़कंप, PPE किट पहने शख्ख को देखकर भागने लगे लोग

मनिहारी में गंगा घाट पर एक साथ एक साथ दो कोरोना संक्रमितों का शव पहुंचा. दाह संस्कार के लिए पीपीई किट में पहुंचे लोगों को देख आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए और दुकान बंद कर भागने लगे.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:30 PM IST

कटिहारः मनिहारी स्थित गंगा नदी के घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ दो कोरोना संक्रमितों का शव दाह संस्कर के लिए पहुंचा. शव पहुंचते ही आसपास के दुकानदार और वहां मौजूद लोग भागते दिखे.

ये भी पढ़ेंः BJP विधायक ने डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'

दरअसल, पीपीई किट पहने कुछ लोगों के गाड़ी से उतरते ही घाट किनारे अफरा-तफरी मच गई. उसके बाद वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि इस घाट पर कटिहार के अलावा पड़ोसी जिले पूर्णिया, अररिया और किशनगंज सहित अन्य जगहों से लोग दाह संस्कार के लिए पहुंचते हैं. यहां रोजाना 4 से 5 शवों का दाह संस्कार होता है, लिहाजा हमेशा लोगों की मौजूदगी होती है.

गौरतलब है कि कटिहार सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. पिछले दो दिनों ने रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. संक्रमितों की मौत भी हो रही है. लिहाजा लोगों में दहशत का माहौल है.

कटिहारः मनिहारी स्थित गंगा नदी के घाट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ दो कोरोना संक्रमितों का शव दाह संस्कर के लिए पहुंचा. शव पहुंचते ही आसपास के दुकानदार और वहां मौजूद लोग भागते दिखे.

ये भी पढ़ेंः BJP विधायक ने डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'

दरअसल, पीपीई किट पहने कुछ लोगों के गाड़ी से उतरते ही घाट किनारे अफरा-तफरी मच गई. उसके बाद वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि इस घाट पर कटिहार के अलावा पड़ोसी जिले पूर्णिया, अररिया और किशनगंज सहित अन्य जगहों से लोग दाह संस्कार के लिए पहुंचते हैं. यहां रोजाना 4 से 5 शवों का दाह संस्कार होता है, लिहाजा हमेशा लोगों की मौजूदगी होती है.

गौरतलब है कि कटिहार सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. पिछले दो दिनों ने रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. संक्रमितों की मौत भी हो रही है. लिहाजा लोगों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.