कटिहार: जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव में एक किसान के घर मौत का मातम पसरा है. बताया जाता है कि किसान प्रकाश मंडल बाजार से कीटनाशक लाये थे और दूसरे कामों के लिये घर से बाजार गये थे. इस दौरान किसान प्रकाश की पत्नी को अचानक पेट दर्द शुरू हो गई. आनन-फानन में पीड़िता अनिता देवी ने गलती से घर में रखे कीटनाशक को खा लिया.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: दो बच्चों ने गलती से पी लिया कीटनाशक, गंभीर हालत में गया रेफर
चार दिन बाद मौत
कीटनाशक खाने के कुछ देर बाद पीड़िता की हालत बिगड़ती चली गयी. पीड़िता को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां चार दिनों के बाद पीड़िता ने कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: पश्चिम चंपारण: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 8 साल के बच्चे की मौत
"पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है"- अमरकान्त झा, सदर एसडीपीओ