कटिहार: बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. ताजा मामला कटिहार के मनिहारी थाना (Manihari Police Station) क्षेत्र के मिर्जापुर बघार दियारा का है, जहां अपराधियों ने किसान संजय यादव की (Farmer Shot Dead) गोली मारकर हत्या कर दी. किसान अपने खेत में फसल देखने गया था, उसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से किसान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट
पीड़ित किसान अपने खेत की ओर फसल देखने गया था. तभी घात लगाये अपराधियों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
किसान की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है. अपराधियों ने खेत में काम कर रहे अन्य किसान बबलू यादव और मुकेश यादव पर भी फायरिंग की, लेकिन वो दोनों बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं अविनाश प्रकाश, निगरानी विभाग की छापेमारी में हुए कई खुलासे
वहीं, दियारा इलाके में किसान संजय यादव की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मनिहारी थानाध्यक्ष को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है और मामले की जांच जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP