भागलपुर: जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के किसान सह व्यवसायी सुधीर कुमार सिंह की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गुरुवार पूर्वाह्न गांव के पास खेत में शव मिलने के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश का महौल है. आक्रोशितों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर शाम तक शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को ले जाने से रोक दिया था. हालांकि बाद में अधिकारियों के पहुंचने और समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
'पीट-पीटकर किसान की हत्या'
मृतक के परिजन राजेश कुमार ने बताया कि सुधीर बुधवार रात सनोखर के नारायणवाटी में चल रहे भागवत कथा सुनने के लिए गये थे. जब काफी देर रात तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन रात अधिक हो जाने के कारण पता नहीं चल पाया. गुरुवार अहले सुबह से सुधीर की खोज शुरू हुई. इसके बाद उसका शव बैजनाथपुर गांव से करीब 300 मीटर दूर खेसारी के खेत में पड़ा मिला. शव को देखने से प्रतीत होता है कि पीट-पीटकर सुधीर की हत्या कर दी गई. उनके शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद एसडीपीओ रेशू कृष्णा, अंचल आरक्षी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस के खोजी कुत्ते को बुलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. मृतक के भाई राजेश कुमार सिंह ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.