कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व डमी बूथ बनाकर पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी बनाते हुए मतदान करने को लेकर जानकारी दी गई. डीएम कंवल तनुज ने अधिकारियों को जागरूक किया.
बिहार में कोरोना काल में चुनाव का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. जिले के राजेंद्र स्टेडियम में जिलाधिकारी कंवल तनुज के नेतृत्व में एक मतदान केंद्र पर पूर्वाभ्यास किया गया. जिसमें मतदाता अपने मत का कैसे प्रयोग करेंगे इसको लेकर डमी बूथ बनाकर जानकारी दी गई. ताकि मतदाता इस कोरोना काल में भी अपने मत का प्रयोग कर सकें.
डमी बूथ पर किया गया रिहर्सल
मतदान के पूर्व की जा रही तैयारी की परख के लिए डमी बूथ बनाकर शारीरिक दूरी के पालन का रिहर्सल किया गया. इसमें जिला प्रशासन के साथ प्रशासन के तमाम टीमों ने इस जागरूकता अभियान से मतदान केंद्र में रिहर्सल किया. जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, कोरोना मरीजों को बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा, व्हील चेयर और मेडिकल टीम की तैनाती को लेकर जानकारी दी गई. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी रहेगी. वही कोरोना काल में राजनीतिक दल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम सभा का आयोजन करेंगे इसको लेकर दो डेमोंसट्रेशन दिया गया. इसमें डेमो के तौर पर आम सभा तैयार की गई. वहीं कोरोना काल में सभा को कैसे संबोधित किया जाए, कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए सहित अन्य सावधानी बरतने के लिए डीएम कंवल तनुज द्वारा दिखाया और समझाया गया.
दो डेमोंसट्रेशन का किया गया आयोजन
मौके पर मौजूद जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि राजनीतिक सभा और मतदान के दिन शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए दो डेमोंसट्रेशन का आयोजन किया गया है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही साथ मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए कई तरह के व्यवस्था किए जा रहे हैं. मतदाताओं का सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा. उसके बाद हैंड ग्लव्स दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि राजनीतिक सभाओं के लिए परमिशन तब मिलेगा जब वह शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करेंगे.