ETV Bharat / state

जब चुपके से क्लास में घुसे DM तो मास्टरजी बोले- 'स्टैंड अप..कौन हो?'

कटिहार में डीएम साहब एक सरकारी स्कूल (Government School Katihar) छात्र बनकर चुपचाप क्लासरूम में पीछे की बेंच पर जा बैठे. जब पढ़ा रहे गुरुजी को उन्होंने अपना परिचय दिया तो उनके पैर के नीचे की जमीन खिसक गई. जानिये, क्या है पूरा मामला

c
c
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 9:38 AM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में डीएम उदयन मिश्रा (DM Udayan Mishra Surprise Inspection) अचानक एक सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में पहुंच गए और पीछे वाली सीट पर जा बैठे. जब क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक की निगाह उन पर पड़ी तो, उन्होंने कहा स्टैंड अप, आप कौन? ये सुनते ही डीएम की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. पल भर के लिए डीएम साहब भी असहज हो गए. लेकिन तुरंत उन्होंने अपना परिचय दिया और बोले 'मैं इस जिले का कलेक्टर हूं'. ये सुनते ही मास्टर साहब के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो अवाक रह गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: वसूली के चक्कर में बांका पुलिस ने लांघी 'सीमा'.. भागलपुर में कर रहे थे उगाही, ऐसे हुआ खुलासा

अनूठे कार्य से डीएम ने सबको चौंका दियाः दरअसल, पूरा मामला जिले के कुर्सेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर स्कूल का है. जहां सरकारी विद्यालयों के गुणवत्ता की जांच करने अचानक जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा एक स्कूल पहुंच गये. जहां स्कूल में चल रहे क्लास रूम में वो चुपचाप पीछे की बेंच पर जाकर एक छात्र के तौर पर बैठ गए. मजे की बात तो यह रही कि एक दो मिनट तो कुछ नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही बोर्ड पर लिख रहे शिक्षक पीछे मुड़े और उनकी नजर पीछे वाली बेंच पर बैठे अंजान व्यक्ति पर गई, तो गुरुजी उनसे पूछा- कौन हैं आप? उस अंजान व्यक्ति का जवाब सुनकर गुरूजी के होश उड़ गए, पसीने छूटने लगे.

ये भी पढ़ेः कटिहार में CCTV की मदद से शहर पर रखी जाएगी नजर, 32 पॉइंट पर इंस्टॉल किए गए कैमरे

डीएम ने बेहतर स्कूल प्रबंधन के दिए टिप्सः इसके बाद जिलाधिकारी ने गुरुजी से पूछताछ की और बेहतर पढ़ाई और बेहतर स्कूल संचालन के टिप्स दिये. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के स्कूल ड्रेस के बारे में भी पूछताछ की. बिना स्कूल ड्रेस में बैठे छात्रों को देख पूछा कि बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में क्यों नहीं आए? इसके बाद उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना का जायजा लिया. मध्याह्न भोजन के लिए बने खाने की गुणवत्ता जांच करने के लिए खुद उसे टेस्ट किया. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा भोजन सामग्री के रखरखाव और साफ सफाई में कमी को देखते हुए प्रबंधन को भी कई हिदायत दिए. अब देखना दिलचस्प है कि डीएम द्वारा शिक्षकों को दिए गए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्कूल प्रबंधन के टिप्स को शिक्षक कितना आत्मसात कर पाते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


कटिहारः बिहार के कटिहार में डीएम उदयन मिश्रा (DM Udayan Mishra Surprise Inspection) अचानक एक सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में पहुंच गए और पीछे वाली सीट पर जा बैठे. जब क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक की निगाह उन पर पड़ी तो, उन्होंने कहा स्टैंड अप, आप कौन? ये सुनते ही डीएम की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. पल भर के लिए डीएम साहब भी असहज हो गए. लेकिन तुरंत उन्होंने अपना परिचय दिया और बोले 'मैं इस जिले का कलेक्टर हूं'. ये सुनते ही मास्टर साहब के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो अवाक रह गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: वसूली के चक्कर में बांका पुलिस ने लांघी 'सीमा'.. भागलपुर में कर रहे थे उगाही, ऐसे हुआ खुलासा

अनूठे कार्य से डीएम ने सबको चौंका दियाः दरअसल, पूरा मामला जिले के कुर्सेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर स्कूल का है. जहां सरकारी विद्यालयों के गुणवत्ता की जांच करने अचानक जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा एक स्कूल पहुंच गये. जहां स्कूल में चल रहे क्लास रूम में वो चुपचाप पीछे की बेंच पर जाकर एक छात्र के तौर पर बैठ गए. मजे की बात तो यह रही कि एक दो मिनट तो कुछ नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही बोर्ड पर लिख रहे शिक्षक पीछे मुड़े और उनकी नजर पीछे वाली बेंच पर बैठे अंजान व्यक्ति पर गई, तो गुरुजी उनसे पूछा- कौन हैं आप? उस अंजान व्यक्ति का जवाब सुनकर गुरूजी के होश उड़ गए, पसीने छूटने लगे.

ये भी पढ़ेः कटिहार में CCTV की मदद से शहर पर रखी जाएगी नजर, 32 पॉइंट पर इंस्टॉल किए गए कैमरे

डीएम ने बेहतर स्कूल प्रबंधन के दिए टिप्सः इसके बाद जिलाधिकारी ने गुरुजी से पूछताछ की और बेहतर पढ़ाई और बेहतर स्कूल संचालन के टिप्स दिये. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के स्कूल ड्रेस के बारे में भी पूछताछ की. बिना स्कूल ड्रेस में बैठे छात्रों को देख पूछा कि बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में क्यों नहीं आए? इसके बाद उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना का जायजा लिया. मध्याह्न भोजन के लिए बने खाने की गुणवत्ता जांच करने के लिए खुद उसे टेस्ट किया. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा भोजन सामग्री के रखरखाव और साफ सफाई में कमी को देखते हुए प्रबंधन को भी कई हिदायत दिए. अब देखना दिलचस्प है कि डीएम द्वारा शिक्षकों को दिए गए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्कूल प्रबंधन के टिप्स को शिक्षक कितना आत्मसात कर पाते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.