कटिहार: एक तरफ तो राज्य सरकार 'हर घर बिजली, हर चौक रौशन' की बात करती है. वहीं, दूसरी तरफ जब सरकार खुद जनता से मिलने, किसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचती है तो उसे मोबाइल की लाइट का सहारा लेना पड़ता है.
दरअसल, राज्य सरकार में नंबर दो का ओहदा रखने वाले कटिहार से विधायक और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जब अपने विस क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तो उन्हें मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर जनता से रूबरू होना पड़ा.
मामला शहर के इंदिरा गांधी पुस्तकालय का है. जहां सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं, इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल चौधरी और स्थानीय सांसद दुलाल चंद गोस्वामी भी पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद उपमुख्यमंत्री को पोर्टिको में खड़ी अपनी गाड़ी तक पहुंचने के लिए भी फ्लैस लाइट का सहारा लेना पड़ा. साथ ही उनसे मिलने पहुंची जनता से भी उन्हें घुप्प अंधेरे में मोबाईल की टिमटिमाती रोशनी में मिलना पड़ा.
सामने आई प्रशासन की लापरवाही
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आई. कार्यक्रम समारोह के बंदोबस्त में प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह नजर आया. पुस्तकालय के इंतजाम ऐसे थे कि पुस्तकालय के बरामदे की महीनों से खराब पड़ी लाइट को भी ठीक नहीं कराया गया. जिस कारण उपमुख्यमंत्री को जनता से मोबाईल की रोशनी में मिलना पड़ा. बता दें कार्यक्रम स्थल की दूरी जिला समाहरणालय से महज दो सौ मीटर थी.