कटिहार: जोगबनी से कटिहार आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई है. यह हादसा जलालगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप हुआ है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन ट्रेन डिरेलमेंट होने की वजह से कटिहार जोगबनी के बीच परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही कटिहार रेलवे स्टेशन (Katihar Railway station) से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.
यह भी पढ़ें: मुंबई से बिहार आ रही पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई डिब्बे पटरी से उतरे..दो घायल
जोरदार आवाज से सहमे पैसेंजर: जानकारी के मुताबिक पैसेंजर से भरी ट्रेन जोगबनी से कटिहार आ रही थी. इसी दौरान जलालगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक आते ही एक जोरदार आवाज के साथ ट्रेन पटरी से उतर गई. आवाज सुनकर ट्रेन में बैठे पैसेंजर सहम गए. हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. घटना की सूचना मिलते ही कटिहार रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना की गई.
डीआरएम ने जांच के आदेश दिए: इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीआरएम कार्यालय भी एक्शन में आ गया. कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार (DRM Chaudhuri Vijay Kumar) ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दे दिए गए है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटनास्थल की ओर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया है और जल्द ही कटिहार जोगबनी के बीच आवागमन बहाल कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP