कटिहार: सदर अस्पताल प्रबंधन का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है. अस्पताल में इलाजरत मरीज की मौत के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद मृतक का शव वार्ड में ही पड़ा हुआ है. इससे पुरुष वार्ड में भर्ती दूसरे अन्य इलाजरत मरीज शव के दुर्गन्ध से परेशान होकर वार्ड खाली कर दिए. वहीं, इस मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कदवा स्वास्थ्य केन्द्र से गिरधारी साह नाम के एक मरीज को गंभीर हालात में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. आनन-फानन में मरीज को देर शाम भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. पुरुष वार्ड में भर्ती मरीज की बुधवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज के साथ किसी के नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधन ने न तो स्थानीय पुलिस को सूचित किया और ना ही शव का पोस्टमार्टम. शव का वार्ड में मौजूद मरीजों को बीच छोड़ दिया गया.
अस्पताल प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला
वार्ड के अंदर शव को देख सभी मरीज दूसरे वार्ड में चल गए. वार्ड के मरीज ने बताया कि शव बुधवार से पड़ी हुई है लेकिन कोई देखने वाला नहीं हैं. किसी ने शव को वार्ड से बाहर नहीं निकाला. वहीं, अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोरोना ड्यूटी बता कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ा जा रहा है. वहीं, शव अब तक वार्ड में पड़ा है. दुर्गंध आने की वजह से लोग परेशान हो रहें हैं.