कटिहार: बिहार के कटिहार में तीन दिन से लापता युवा व्यवसायी का शव बरामद (Body of missing businessman found in Katihar) हुआ है. युवा व्यवसायी बीते तीन दिन से लापता था. उसकी गुमशुदगी का मामला परिजनों ने स्थानीय थाने में दर्ज करवाया था. कोलासी ओपी थाना क्षेत्र के कोलासी पुल के नीचे से शव को बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं- Rohtas News: दो दिनों से लापता डाककर्मी की संदिग्ध मौत, आहर में मिला शव
लापता व्यवसायी का शव बरामद: कोलासी पुल के नीचे से शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. मृतक की शिनाख्त नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज इलाके के संदीप सोनी के रूप में हुई है.
तीन दिन से लापता था युवा व्यवसायी: बताया जाता है कि मृतक बीते सोमवार की रात से अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन किया, नाते रिश्तेदारों से लेकर हर मुमकिन जगह ढूंढा लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं चला. जिसके बाद परिजन मंगलवार को इसकी लिखित सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. बुधवार को उस समय सनसनी फैल गयी जब लापता युवक का शव कोलासी पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक की मां संगीता देवी बताती हैं कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे और क्या हो गया. घटना के संबंध में एसपी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध हैं. लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही और कुछ कहा जा सकता है.