कटिहार: बिहार में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. राज्य में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीज हजारों की संख्या में मिल रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर लापरवाही का भी मामला काफी सामने आ रहा है. एक ऐसा ही मामला जिले से सामने आया है. यहां जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कटिहार-पूर्णिया सड़क पर स्थित भसना चौक के पास कोरोना संक्रमित मरीज का शव नदी किनारे फेंक दिया गया.
ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
इस पूरे घनटाक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बिना पीपीई किट पहने हुए कुछ व्यक्ति एक शख्स के शव को एंबुलेंस से नीचे उतार कर शव को पकड़कर नदी किनारे ले जाते हैं और शव को नदी में फेंक देते हैं. वहीं, वीडियो बनाने वाले शख्स कौन है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
मामले की करवाई जाएगी जांच
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस से जिस शख्स के शव को उतारा गया है, उसकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी. शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सदर अस्तपाल की टीम को दिया गया था. लेकिन उन लोगों ने लापरवाही की. वहीं, इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडे ने बताया कि इस वायरल वीडियो की जानकरी उन्हें नहीं है. यदि ऐसा कोई मामला है तो इसकी जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच के बाद ही वायरल वीडियो का सच सामने आ पाएगा.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में गंगा किनारे लगा शवों का ढेर, DM ने कहा- बहकर आई लाशें, किया जा रहा अंतिम संस्कार