कटिहार: बिहार के कटिहार में लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मारी (CSP Operator Shot During Robbery) गई है. हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 7 लाख रुपए लूट लिए. गंभीर स्थिति में उसे बारसोई अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना जिले के जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र के नवरंगा जयराम चौक की है.
ये भी पढ़ें: अररिया में लूट की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े 1 करोड़ बैग में भरकर ले गए अपराधी
लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मारी: बताया जाता है कि नवरंग मदनपुर गांव में करण कर्मकार और अमित कर्मकार सीएसपी सेंटर चलाते हैं. बीती रात दोनों करीब दस बजे सीएसपी बंद कर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नवरंगा जय राम चौक के पास पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने दोनों से रुपये भरे बैग छीनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों पर गोली चला दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए.
बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में दोनों भर्ती: वहीं, आनन-फानन में दोनों को पास के बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों घायलों में से एक को गोली बाएं हाथ में लगी है, जबकि दूसरे को कमर में गोली लगी है. उधर, बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. घटनास्थल को जोड़ने वाली सभी प्रमुख मार्गों की नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP