कटिहारः बिहार के कटिहार में ट्रेन में हथियार बरामद होने की सूचना मिली है. इसकी जानकारी कटिहार रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने दी. बताया जा रहा है कि अवध असम एक्सप्रेस से हथियार बरामद की गई है. हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Saharsa Crime News: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
अवध असम ट्रेन में कार्रवाईः हथियार मिलने का मामला कटिहार रेलवे स्टेशन का है. जीआरपी ने गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस से दो देसी पिस्टल और मैग्जीन बरामद की है. बताया जाता है कि शनिवार को जीआरपी स्टेशन पर अपने रुटीन गश्ती पर थी. इसी दौरान अवध आसम एक्सप्रेस कटिहार प्लेटफार्म पर आकर रुकी. जीआरपी के जवानों ने जब रुटीन गश्ती के दौरान ट्रेन की तलाशी ली तो इंजन के बगल में लगी जनरल कोच के शौचालय के पास बैग में दो देसी पिस्टल लावारिश हालात में पड़ी मिली.
आर्म्स तस्करी का मामलाः इसके बाद पुलिस ने ट्रेन के पूरे कोच की तलाशी ली. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार रेल जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की अनुसंधान चल रही है. प्रथम दृष्टया मामला आर्म्स तस्करी का लगता है. पश्चिम बंगाल से कटिहार लाये जा रहे थे, लेकिन तलाशी के दौरान अपराधी फरार हो गए.
"अवध असम ट्रेन में तलाशी लेने के दौरान दो देसी हथियार बरामद किया गया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से हथियार की तस्करी की जा रही थी. इस मामले में छानबीन की जा रही है." -इमरान आलम, थानाध्यक्ष, जीआरपी, कटिहार