कटिहार: मॉब लिंचिंग के शिकार बाबर को न्याय दिलाने के लिए भाकपा माले विधायक और राजद नेता आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो भाकपा माले और राजद उग्र आंदोलन करेंगे.
17 अप्रैल को हुई थी हत्या
दरअसल, बीते 17 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरभेली के निवासी मो बाबर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के सात दिन बीत जाने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजद नेता और भाकपा माले के विधायक बाबर को न्याय दिलाने सामने आ गये हैं.
लोगों में आक्रोश
माले विधायक महबूब आलम ने कहा कटिहार में इस तरह की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. अब कटिहार भी मॉब लिंचिंग का शिकार होने लगा है. 17 अप्रैल को मोहम्मद बाबर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी.
अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग
बिहार के सीतामढ़ी अररिया और बिहिया में भी कुछ दिन पहले मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था. यह मॉब लिंचिंग बढ़ते-बढ़ते कटिहार भी पहुंच गया है. इस मामले में जितने भी अभियुक्तों का नाम दिया गया है, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो अन्यथा भाकपा माले अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.
आंदोलन की चेतावनी
वहीं राजद के युवा प्रदेश महासचिव आशु पांडे ने भी इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि वो प्रशासन से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, नहीं तो कटिहार के राजद समर्थक बाबर को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे.