ETV Bharat / state

बाबर को न्याय दिलाने सामने आए भाकपा विधायक, बोले- परिजनों को मिले न्याय - cpi mla

17 अप्रैल को बाबर की हत्या के बाद उसे न्याय दिलाने के लिए भाकपा माले विधायक और राजद नेता आगे आए हैं. उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बाबर को न्याय दिलाने सामने आए भाकपा विधायक
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 12:02 AM IST

कटिहार: मॉब लिंचिंग के शिकार बाबर को न्याय दिलाने के लिए भाकपा माले विधायक और राजद नेता आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो भाकपा माले और राजद उग्र आंदोलन करेंगे.

17 अप्रैल को हुई थी हत्या
दरअसल, बीते 17 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरभेली के निवासी मो बाबर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के सात दिन बीत जाने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजद नेता और भाकपा माले के विधायक बाबर को न्याय दिलाने सामने आ गये हैं.

बाबर को न्याय दिलाने सामने आए भाकपा विधायक

लोगों में आक्रोश
माले विधायक महबूब आलम ने कहा कटिहार में इस तरह की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. अब कटिहार भी मॉब लिंचिंग का शिकार होने लगा है. 17 अप्रैल को मोहम्मद बाबर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग
बिहार के सीतामढ़ी अररिया और बिहिया में भी कुछ दिन पहले मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था. यह मॉब लिंचिंग बढ़ते-बढ़ते कटिहार भी पहुंच गया है. इस मामले में जितने भी अभियुक्तों का नाम दिया गया है, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो अन्यथा भाकपा माले अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

आंदोलन की चेतावनी
वहीं राजद के युवा प्रदेश महासचिव आशु पांडे ने भी इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि वो प्रशासन से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, नहीं तो कटिहार के राजद समर्थक बाबर को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे.

कटिहार: मॉब लिंचिंग के शिकार बाबर को न्याय दिलाने के लिए भाकपा माले विधायक और राजद नेता आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो भाकपा माले और राजद उग्र आंदोलन करेंगे.

17 अप्रैल को हुई थी हत्या
दरअसल, बीते 17 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरभेली के निवासी मो बाबर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के सात दिन बीत जाने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजद नेता और भाकपा माले के विधायक बाबर को न्याय दिलाने सामने आ गये हैं.

बाबर को न्याय दिलाने सामने आए भाकपा विधायक

लोगों में आक्रोश
माले विधायक महबूब आलम ने कहा कटिहार में इस तरह की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. अब कटिहार भी मॉब लिंचिंग का शिकार होने लगा है. 17 अप्रैल को मोहम्मद बाबर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग
बिहार के सीतामढ़ी अररिया और बिहिया में भी कुछ दिन पहले मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था. यह मॉब लिंचिंग बढ़ते-बढ़ते कटिहार भी पहुंच गया है. इस मामले में जितने भी अभियुक्तों का नाम दिया गया है, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो अन्यथा भाकपा माले अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

आंदोलन की चेतावनी
वहीं राजद के युवा प्रदेश महासचिव आशु पांडे ने भी इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि वो प्रशासन से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं, नहीं तो कटिहार के राजद समर्थक बाबर को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे.

Intro:कटिहार


(बाबर हत्याकांड)

बाबर को न्याय दिलाने के लिए आगे आए भाकपा माले विधायक और राजद नेता। कहा जल्द से जल्द हो अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अन्यथा भाकपा माले और राजद करेगा आन्दोलन, 17 अप्रैल को दो पक्षों के बीच झगड़ा में बाबर की हुई थी हत्या।


Body:विगत 17 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरभेली के निवासी मो बाबर का दो पक्षों के बीच हुई झगड़ा में पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के 7 दिन बीत जाने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर राजद नेता और भाकपा माले के विधायक बाबर को न्याय दिलाने सामने आ गये हैं।

माले विधायक महबूब आलम ने कहा कटिहार में इस तरह की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। आज कटिहार भी मॉब लिंचिंग का शिकार होने लगा है। 17 अप्रैल को मोहम्मद बाबर को भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर डाली। बिहार के सीतामढ़ी अररिया और बिहिया में भी कुछ दिन पहले मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था, यह मॉब लिंचिंग बढ़ते बढ़ते कटिहार भी पहुंच गया है। इस मामले में जितने भी अभियुक्तों का नाम दिया गया है उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो अन्यथा भाकपा माले अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

वहीं राजद के युवा प्रदेश महासचिव आशु पांडे ने भी इस घटना को दुखद बताया और कहा इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। हम जल्द से जल्द प्रशासन से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं अन्यथा कटिहार के राजद समर्थक बाबर को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे।


Conclusion:दरअसल 17 अप्रैल को पूरे कटिहार में आंधी और पानी के वजह से बिजली चली गई थी। बाबर अपने साथियों के साथ बिजली ठीक करने दूसरे गांव गया था। बिजली ठीक कर घर वापस लौटते समय उसकी बाइक की टक्कर एक ऑटो वाले से हो गई। उस टक्कर में बिजली मिस्त्री का पैर टूट गया, जब मोहम्मद बाबर ने ऑटो वाले से बिजली मिस्त्री के इलाज के लिए मुआवजा मांगने लगा तो दोनों में नोकझोंक होने लगी। उसी नोकझोंक के दौरान वहां कुछ भीड़ इकट्ठा हो गई तभी दोनों पक्षों में मारपीट तेज हो गई उसी मारपीट में मोहम्मद बाबर को बुरी तरह से पीट डाला गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते जाते मोहम्मद बाबर की मौत हो गई थी।

BIH_KAT_KUN_BABAR_MURDER_RJD_AND_CPI_LEADER_VISUAL

BIH_KAT_KUN_BABAR_MURDER_CPI_MLA_BYTE_MAHBOOB_ALAM

BIH_KAT_KUN_BABAR_MURDER_RJD_LEADER_ ANSHU_PANDEY
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.