कटिहार: जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से जंग में अब एंटीजन रैपिड किट से जांच की शुरुआत की है. रैपिड किट से पहले दिन कुल 81 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया. इसमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
इस मामले पर डीएम कंवल तनुज ने बताया कि कोरोना मरोजों की बढ़ती संख्या के बीच जिले में पर्याप्त क्षमता में आइसोलेशन वार्ड मौजूद है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. तीन स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की गयी है. जिसमें पहले दिन कुल 81 लोगों का सैम्पल टेस्ट के लिए लिया गया. इसमें छह मरीज पॉजिटिव पाये गए.
800 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड की सुविधा उपलब्ध
डीएम ने बताया कि रैपिड किट का उपयोग सिर्फ सिम्प्टोमैटिक लोगों के लिए किया गया है. उन्होनें बताया कि जिला प्रशासन द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए हाउस टू हाउस विजिट की समीक्षा प्रारंभ की गई है. सभी घरों में मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना से जंग में जिला प्रशासन के पास पर्याप्त क्षमता में 800 बेड के आइसोलेशन वार्ड की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने 45 बेडों को अतिरिक्त ऑक्यूपाई किया है ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सकें.