कटिहार: पिछले 2 महीने से दिल्ली के सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह पंचायत स्तर तक किसानों की फौज खड़ा करेगी और अपने हक की लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस कृषि कानून के विरोध में आंदोलित किसानों का लगातार समर्थन कर रही है और इस आंदोलन की आंच अब बिहार की सड़कों पर भी जल्द देखने को मिल सकती है.
प्रकोष्ठ की बैठक
किसानों के समर्थन में लगातार आंदोलन हो रहे हैं. इसे लेकर बिहार की विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं. इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ ने कटिहार जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में एक बैठक आयोजित की. जिसमें कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी के इनकार से पसोपेश में BJP, बोले नेता- किसी कार्यकर्ता को भेजा जा सकता है विधान परिषद
किसान प्रकोष्ठ का विस्तार
बैठक के दौरान जिले के कई लोगों को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए किसान प्रकोष्ठ का विस्तार किया है. जिसमें कटिहार जिला के पूर्व कांग्रेस किसान अध्यक्ष दिलीप विश्वास को पूर्णिया प्रमंडल का प्रभार दिया गया है. और बिहार किसान कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि चंद्रभान गुप्ता को कटिहार जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.