कटिहार: महागठबंधन के प्रत्याशी तारिक अनवरने मतदाताओं से वोट देकर विजयी बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 2014 में मोदी लहर के बावजूद लोगों ने उनपर भरोसा जताया था. एक बार फिर उसी प्रकार भरोसा दिखायें. इस बार कटिहार ही नहीं सीमांचल की अन्य सीटों पर हाथ को मजबूत करें.
कटिहार संसदीय सीट का मतदान दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होना है. मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. यहां से महागठबंधन ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव एनसीपी की टिकट पर कटिहार से लड़ा था. पूरे देश मे मोदी लहर के बावजूद सूबे से इकलौती कटिहार संसदीय सीट से उन्हें लोकसभा जाने का जनादेश मिला था.
एनडीए को उखाड़ फेंकने का आह्वान
सीमांचल में कांग्रेस को मजबूत करने के इरादे से दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्णिया दौरे पर आये थे. उन्होंने मतदाताओं से देश में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था. इसके बाद से महागठबंधन के सभी नेता और उम्मीदवार सक्रीय हो गए है. सभी लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल फूंक रहे हैं.