ETV Bharat / state

Katihar Firing: बारसोई गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों से मिले चिराग पासवान, सीबीआई जांच की मांग

एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि बारसोई फायरिंग मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन की जांच पर भरोसा नहीं हैं, इसलिए पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये. सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर
चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 9:55 PM IST

चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर.

कटिहार: एलजेपीआर के सांसद चिराग पासवान (LJPR Supremo Chirag Paswan) शनिवार को बारसोई पहुंचे. जहां बिजली के लिए हो रहे प्रदर्शन में हुई फायरिंग में मौत के शिकार हुए सोनू और खुर्शीद के परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें सांत्वना देते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.

इसे भी पढ़ेंः ये क्या..? नीतीश के मंत्री Katihar Police Golikand पर अपनी ही सरकार को ठहरा रहे दोषी, बोले- 'ये प्रशासनिक विफलता'

"यह बर्बरता पूर्ण कार्रवाई है. गोली चलाने के भी नियम है. कमर के नीचे चेतावनी के बाद गोली चलायी जाती है. लेकिन जिस तरह से क्लोज फायरिंग कर जान ली गयी है, इस पूरे मामले की जांच की मांग सीबीआई से कराने की करता हूं. स्थानीय प्रशासन पर मुझे भरोसा नहीं हैं."- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर

पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे सरकार: चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते कहा कि अब पीड़ित परिजनों को सरकार मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि प्रशासन वैसे ही वीडियो फुटेज रिलीज करेगा जिसपर उसपर कोई उंगली नहीं उठा सके. लिमिट वीडियो जारी करेगा जो उसके पक्ष में हो. चिराग पासवान ने कहा कि इसलिये वो पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की कर रहे हैं.

कटिहार में चली थी गोली: कटिहार जिले के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास बुधवार 26 जुलाई को विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. जिसमें गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. पहले कहा गया कि पुलिस की फायरिंग में दोनों की मौत हुई है. बाद में पुलिस-प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर बताया कि गोली किसी ने हत्या के इरादे से जानबूझकर चलायी थी. पुलिस की गोली से मौत नहीं हुई है.

चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर.

कटिहार: एलजेपीआर के सांसद चिराग पासवान (LJPR Supremo Chirag Paswan) शनिवार को बारसोई पहुंचे. जहां बिजली के लिए हो रहे प्रदर्शन में हुई फायरिंग में मौत के शिकार हुए सोनू और खुर्शीद के परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें सांत्वना देते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.

इसे भी पढ़ेंः ये क्या..? नीतीश के मंत्री Katihar Police Golikand पर अपनी ही सरकार को ठहरा रहे दोषी, बोले- 'ये प्रशासनिक विफलता'

"यह बर्बरता पूर्ण कार्रवाई है. गोली चलाने के भी नियम है. कमर के नीचे चेतावनी के बाद गोली चलायी जाती है. लेकिन जिस तरह से क्लोज फायरिंग कर जान ली गयी है, इस पूरे मामले की जांच की मांग सीबीआई से कराने की करता हूं. स्थानीय प्रशासन पर मुझे भरोसा नहीं हैं."- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर

पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे सरकार: चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते कहा कि अब पीड़ित परिजनों को सरकार मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि प्रशासन वैसे ही वीडियो फुटेज रिलीज करेगा जिसपर उसपर कोई उंगली नहीं उठा सके. लिमिट वीडियो जारी करेगा जो उसके पक्ष में हो. चिराग पासवान ने कहा कि इसलिये वो पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की कर रहे हैं.

कटिहार में चली थी गोली: कटिहार जिले के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास बुधवार 26 जुलाई को विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. जिसमें गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. पहले कहा गया कि पुलिस की फायरिंग में दोनों की मौत हुई है. बाद में पुलिस-प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर बताया कि गोली किसी ने हत्या के इरादे से जानबूझकर चलायी थी. पुलिस की गोली से मौत नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.