कटिहार: जिले के कदवा थाने के गोपी नगर नन्दनपुर इलाके में एक मासूम की तालाब में डूबकर मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
तालाब में डूबने से मौत
बताया जा रहा है कि मासूम लालू चौधरी देर शाम खेलते-खेलते गांव के तालाब में पहुंच गया. जहां खेलने के दौरान पैर फिसलने के कारण वो तालाब में गिर गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कोहरा होने के कारण आसपास तलाश करने के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चला.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, ग्रामीणों ने कुछ देर बाद सूचना दी कि एक बच्चा तालाब में डूब गया है. जिसके बाद परिवार वालों ने जाकर देखा तो वह मासूम लालू चौधरी ही था. स्थानीयों की मदद से मासूम के शव को तालाब में बाहर निकाला गया. कदवा थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.