कटिहारः बगीचे से आम तोड़कर भागने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, बच्चे के परिजन बगीचा मालिक पर बच्चे को डुबोने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
10 साल थी बच्चे की उम्र
मामला जिले के कदवा प्रखंड क्षेत्र के कचौड़ा गांव का है. जहां एक 10 वर्षीय बच्चा बगीचे में आम तोड़ने चला गया. जब बगीचे के मालिक ने बच्चों को आम तोड़ते देखा तो आवाज देकर बच्चों को खदेड़ने लगा. भागने के क्रम में एक बच्चा बाढ़ के पानी में चला गया. पानी अधिक होने के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे के परिजन और पड़ोसी बगीचा मालिक पर बच्चे को डुबोकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने बच्चे की डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में 6 लोगों की मौत
बगीचा मालिक पर आरोप
बच्चे के परिजनों की मानें तो 10 वर्षीय हसन खान खाने के बाद बगीचा में घूमने गया था. तभी बगीचा मालिक ने बच्चे को पानी में डुबोकर मार डाला. जब लोगों ने देखा तो उसे बचाने के लिए चिल्लाए फिर भी उसने बच्चे को डूबने से नहीं बचाया और बच्चों को पानी में छोड़कर भाग गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
'परिजनों का आरोप पूरी तरह गलत'
वहीं, पूरे मामले में आरोपी तैयब बताते हैं कि बच्चे आम तोड़ने बगीचे में गए थे. जब मैं चिल्लाया तो बच्चे भागने लगे और किधर भागे मुझे कुछ पता नहीं. बच्चे के परिजनों का आरोप पूरी तरह गलत है.