कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station Area) में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Katihar) में मासूम समेत 6 लोग घायल हो गये. सभी घायल शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर (Scorpio Hit Auto) मार दी. जिससे एक मासूम और 5 महिलाएं घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक महिला की हालत नाजुक होने पर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: CM नीतीश की गालीबाज उप मुख्यमंत्री, छात्रों से कहा- तुम्हारा नेता है 'ह*#@*'
बता दें कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हफला इलाके में कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग पर किसान चौक के पास ऑटो को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारी दी. जिससे मासूम समेत छह लोग जख्मी हो गए. वहीं, मौका पाकर चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. घायलों में मासूम के अलावा सभी महिलाएं हैं. सभी जख्मी अमदाबाद थाना क्षेत्र के पानीकमला गांव की रहने वाली बतायी जा रही हैं. सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया से शादी समारोह में शिरकत करके वापस ऑटो से गांव लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया.
इस संबंध में घायल रेखा देवी ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी पटना की निगरानी, 2750 हाईटेक कैमरे होंगे इंस्टॉल