ETV Bharat / state

न्याय में देरी की वजह से अपराधों में हो रही वृद्धि- चन्द्रमुखी देवी - chandramukhi devi on increasing crime

चन्द्रमुखी देवी ने कहा कि न्याय में हो रहे देरी से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. उसको लगता है कि आप कुछ भी कर लें, उसको तो सजा होगी नहीं. उदाहरण के लिये ऐसे दो चार नजीर तो जरूर बनने चाहिये जिसमें दो-चार महीने के अंदर सुनवाई पूरी हो.

chandramukhi devi
चन्द्रमुखी देवी
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:28 AM IST

कटिहार: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चन्द्रमुखी देवी ने दुष्कर्म पीड़िताओं को न्याय में मिलने वाली देरी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि देश में लोग फास्ट ट्रैक कोर्ट होने के बावजूद सात वर्षों तक न्याय के लिये भटकते रहते हैं और ऐसा ही होने के कारण आज अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है. न्याय में हो रहे विलम्ब से सारा समाज दुखी है.

बेटों को जागरूक करने की जरूरत
चन्द्रमुखी देवी ने कहा कि न्याय में हो रहे देरी से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. उसको लगता है कि आप कुछ भी कर लें, उसको तो सजा होगी नहीं. उदाहरण के लिये ऐसे दो चार नजीर तो जरूर बनने चाहिये, जिसमें दो-चार महीने के अंदर सुनवाई पूरी हो. उन्होंने कहा कि हम बेटियों पर ध्यान देते हैं. लेकिन बेटों पर ध्यान देना ही छोड़ दिया है. बेटियों के तर्ज पर बेटों को भी जागरुक करना चाहिए. समाज में महिलाओं के प्रति सोच की जिम्मेदारी डालने की जरूरत है.

चन्द्रमुखी देवी का बयान

ये भी पढ़ें: बिहार में कन्हैया कुमार ने फिर दोहराया आजादी वाला नारा

'न्याय के लिये जाएं ऐश्वर्या'
चंद्रमुखी देवी ने कहा कि लालू प्ररिवार में ऐश्वर्या के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत हुआ. उन्होंने कहा कि शादी से पहले परिवार को देखना चाहिए था कि यह जोड़ी आपस में मैच कर रही है या नहीं. उसका ध्यान रखना चाहिये. ऐश्वर्या प्रताड़ित हुई हैं, तो उन्हें न्याय के लिये जाना चाहिए.

कटिहार: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चन्द्रमुखी देवी ने दुष्कर्म पीड़िताओं को न्याय में मिलने वाली देरी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि देश में लोग फास्ट ट्रैक कोर्ट होने के बावजूद सात वर्षों तक न्याय के लिये भटकते रहते हैं और ऐसा ही होने के कारण आज अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है. न्याय में हो रहे विलम्ब से सारा समाज दुखी है.

बेटों को जागरूक करने की जरूरत
चन्द्रमुखी देवी ने कहा कि न्याय में हो रहे देरी से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. उसको लगता है कि आप कुछ भी कर लें, उसको तो सजा होगी नहीं. उदाहरण के लिये ऐसे दो चार नजीर तो जरूर बनने चाहिये, जिसमें दो-चार महीने के अंदर सुनवाई पूरी हो. उन्होंने कहा कि हम बेटियों पर ध्यान देते हैं. लेकिन बेटों पर ध्यान देना ही छोड़ दिया है. बेटियों के तर्ज पर बेटों को भी जागरुक करना चाहिए. समाज में महिलाओं के प्रति सोच की जिम्मेदारी डालने की जरूरत है.

चन्द्रमुखी देवी का बयान

ये भी पढ़ें: बिहार में कन्हैया कुमार ने फिर दोहराया आजादी वाला नारा

'न्याय के लिये जाएं ऐश्वर्या'
चंद्रमुखी देवी ने कहा कि लालू प्ररिवार में ऐश्वर्या के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत हुआ. उन्होंने कहा कि शादी से पहले परिवार को देखना चाहिए था कि यह जोड़ी आपस में मैच कर रही है या नहीं. उसका ध्यान रखना चाहिये. ऐश्वर्या प्रताड़ित हुई हैं, तो उन्हें न्याय के लिये जाना चाहिए.

Intro:......राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चन्द्रमुखी देवी ने दुष्कर्म पीड़िताओं को न्याय में मिलने वाली वर्षों की देरी पर सवाल उठाया हैं और कहा हैं कि देश मे लोग फास्ट ट्रैक कोर्ट होने के बाबजूद सात वर्षों तक न्याय के लिये भटकते रहते हैं और ऐसा ही होने के कारण आज अपराधों में वृद्धि हो रही हैं.....। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कटिहार दौरे के क्रम में स्थानीय सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से खासचीत कर रही थी.....।


Body:राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ने बताया कि न्याय में हो रहे विलम्ब से सारा समाज , हम सभी दुखी हैं। पीड़िता को न्याय के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया ताकि दोषियों को सजा मिल सकें लेकिन फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट का यह मतलब नहीं कि सात वर्षों तक लोग न्याय के लिये भटकते रहे और ऐसा ही होने के कारण आज अपराधों में वृद्धि हो रही हैं । अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा हैं । उसको लगता हैं कि आप कुछ भी कर लें , उसको तो सजा होगी नहीं । उदाहरण के लिये ऐसे दो चार नजीर तो जरूर बनने चाहिये जिसमें दो - चार महीने के अंदर सुनवाई पूरी हो । जिसको फाँसी देनी हैं , जिसको उम्रकैद देनी हैं, जिसको सजा मुकर्रर करनी हैं , तो दे दी जाये । हमलोगों को कहना पड़ रहा हैं कि न्याय मिलने में विलम्ब हुआ , जो दुःख की बात हैं ......।
बेटों को जागरूक करने की जरूरत
राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य चंद्रमुखी देवी ने बताया कि हम बेटियों पर ध्यान देते हैं , परिवारों में उसपर नजर और गाइडलाइंस बने हैं लेकिन बेटों पर ध्यान देना ही छोड़ दिया हैं । बेटियों को यह करें , यह ना करें....कहतें हैं लेकिन बेटियों के तर्ज पर बेटों को भी जागरुक करें । समाज मे महिलाओं के प्रति सोच की जिम्मेदारी डालने की जरूरत हैं ......।


Conclusion:लालू परिवार में ऐश्वर्या प्रताड़ित हुई
राष्ट्रीय महिला आयोग चंद्रमुखी देवी ने बताया कि लालू प्ररिवार में ऐश्वर्या के साथ जो कुछ भी हुआ , वह गलत हुआ । यह परिवार को देखने वाली बात थी कि आप शादी कैसी कर रहें हैं , यह जोड़ी आपस मे मैच खा रहीं हैं नहीं , उसका ध्यान रखना चाहिये । ऐश्वर्या पढ़ी - लिखी लड़की थी , उसको उचित न्याय के लिये जाना चाहिये , ऐश्वर्या प्रताड़ित हुई । बड़े राजपरिवार को देखकर शादी कर दी गयी लेकिन शादी के बदले प्रताड़ना मिली .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.