ETV Bharat / state

कटिहारः पलक झपकते ही गंगा में समाई स्कूल की इमारत, भगवान को याद करने लोग - bihar news

गंगा में समाए उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करीब साढ़े छह सौ बच्चे नामांकित थे. जिसके बाद इनकी शिक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.

गंगा के गर्भ में समाई स्कूल की इमारत
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 12:35 PM IST

कटिहारः कुदरत का कहर किस रूप में आए ये नहीं कहा जा सकता. जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के कटाव के कारण एक स्कूल की इमारत पल भर में नदी के गर्भ में समा गई. ये नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. वहां मौजूद लोग भगवान को याद करने लगे.

school building
गिरती हुई स्कूल की इमारत

लोगों में समाया डर
गांगा नदी पर यह कटाव इस कदर था कि स्कूल की बिल्डिंग को गंगा नदी में समाते मुश्किल से दो से तीन मिनट ही लगे. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कटाव की विभीषिका से लोगों की आंखों की नींद उड़ गयी है. लोग रतजगा कर रहे हैं. गंगा नदी में हो रहे कटाव से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. कटाव तेजी से खेतों की जमीन को लील रहा है. वहीं, इसकी जद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबलबन्ना की इमारत गंगा नदी में समाते देख गांव के लोगों में डर समा गया है.

इस तरह गिर गया स्कूल

पहले ही दी गई थी सूचना
लोगों ने बताया कि स्कूल तक गंगा नदी के पहुंचने की खबर कई दिनों पहले ही स्थानीय बाबुओं तक पहुंचा दी गई थी. लेकिन किसी ने यहां आकर जायजा लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अखिरकार स्कूल की बिल्डिंग गंगा नदी में समा ही गई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबलाबन्ना में करीब साढ़े छह सौ बच्चे नामांकित थे. जिसके बाद इनकी शिक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. अब यह मासूम कहां तालीम हासिल करेंगे.

कटिहारः कुदरत का कहर किस रूप में आए ये नहीं कहा जा सकता. जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के कटाव के कारण एक स्कूल की इमारत पल भर में नदी के गर्भ में समा गई. ये नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. वहां मौजूद लोग भगवान को याद करने लगे.

school building
गिरती हुई स्कूल की इमारत

लोगों में समाया डर
गांगा नदी पर यह कटाव इस कदर था कि स्कूल की बिल्डिंग को गंगा नदी में समाते मुश्किल से दो से तीन मिनट ही लगे. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कटाव की विभीषिका से लोगों की आंखों की नींद उड़ गयी है. लोग रतजगा कर रहे हैं. गंगा नदी में हो रहे कटाव से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. कटाव तेजी से खेतों की जमीन को लील रहा है. वहीं, इसकी जद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबलबन्ना की इमारत गंगा नदी में समाते देख गांव के लोगों में डर समा गया है.

इस तरह गिर गया स्कूल

पहले ही दी गई थी सूचना
लोगों ने बताया कि स्कूल तक गंगा नदी के पहुंचने की खबर कई दिनों पहले ही स्थानीय बाबुओं तक पहुंचा दी गई थी. लेकिन किसी ने यहां आकर जायजा लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अखिरकार स्कूल की बिल्डिंग गंगा नदी में समा ही गई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबलाबन्ना में करीब साढ़े छह सौ बच्चे नामांकित थे. जिसके बाद इनकी शिक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. अब यह मासूम कहां तालीम हासिल करेंगे.

Intro:.........पलक झपकते ही गंगा नदी के गर्भ में समा गया स्कूल की इमारत ....। कटिहार के अमदाबाद प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय , बबलाबन्ना की घटना ....। बीते कई दिनों से लगातार हो रहा था कटाव , अधिकारियों ने नहीं ली बचाव में कोई दिलचस्पी .....।


Body:यह दृश्य कटिहार के अमदाबाद प्रखण्ड का है जहाँ गंगा नदी में हो रहे कटाव से आम जनजीवन का जीना मुश्किल हो गया हैं ....। कटाव तेजी से खेतों की जमीन को लील रही हैं वही इसके जद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय , बबलबन्ना की स्कूल की इमारत समा गयी ....। कटाव इस कदर था कि स्कूल बिल्डिंग को गंगा नदी में समाते मुश्किल से दो से तीन मिनट लगे ....। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कटाव की विभीषिका से लोगों की आँखों की नींद उड़ गयी हैं और लोग रतजगा कर रहे हैं ....। ऐसा इसलिये क्योंकि गंगा नदी कब , किस इलाके को कटाव के जबड़े में लील लें और लोग बेमौत मारे जाये .....। स्कूल तक गंगा नदी के पहुँचने की खबर कई दिनों पहले तक लोगों ने स्थानीय बाबुओं तक पहुँचाया था लेकिन किसी ने कटाव पर लगाम लगाने में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखायी और फलसफा यह हुआ कि स्कूल की बिल्डिंग गंगा नदी में समा गयी......। जरा आप भी देखिये , गंगा के रौद्र रूप को कि किस तरह देखते ही देखते किस तरह विद्यालय भवन पानी मे समा गया ......।


Conclusion:गंगा नदी में समाये उत्क्रमित मध्य विद्यालय , बबलाबन्ना में करीब साढ़े छह सौ बच्चे नामांकित थे जिसके बाद इसके तालीम पर प्रश्नचिन्ह लग गया हैं कि अब यह मासूम कहाँ ककहरा सीखेगें .....।
Last Updated : Aug 26, 2019, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.