कटिहारः कुदरत का कहर किस रूप में आए ये नहीं कहा जा सकता. जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के कटाव के कारण एक स्कूल की इमारत पल भर में नदी के गर्भ में समा गई. ये नजारा देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. वहां मौजूद लोग भगवान को याद करने लगे.
लोगों में समाया डर
गांगा नदी पर यह कटाव इस कदर था कि स्कूल की बिल्डिंग को गंगा नदी में समाते मुश्किल से दो से तीन मिनट ही लगे. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कटाव की विभीषिका से लोगों की आंखों की नींद उड़ गयी है. लोग रतजगा कर रहे हैं. गंगा नदी में हो रहे कटाव से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. कटाव तेजी से खेतों की जमीन को लील रहा है. वहीं, इसकी जद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबलबन्ना की इमारत गंगा नदी में समाते देख गांव के लोगों में डर समा गया है.
पहले ही दी गई थी सूचना
लोगों ने बताया कि स्कूल तक गंगा नदी के पहुंचने की खबर कई दिनों पहले ही स्थानीय बाबुओं तक पहुंचा दी गई थी. लेकिन किसी ने यहां आकर जायजा लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अखिरकार स्कूल की बिल्डिंग गंगा नदी में समा ही गई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबलाबन्ना में करीब साढ़े छह सौ बच्चे नामांकित थे. जिसके बाद इनकी शिक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. अब यह मासूम कहां तालीम हासिल करेंगे.