कटिहारः जिले में नाव हादसे में 7 लोग लापता हो गए थें जिसमें एक का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अमरुन खातून गुमटी टोला निवासी के रूप में हुई है. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम बांकी लापता लोगों के शव को ढूंढने में जुटी है. गुरुवार को तेज आंधी में 2 नाव हादसा हुआ था. यह घटना कुर्सेला प्रखंड के गुमटी टोला के जरलाही गंगा नदी की है.
गंगा और कोसी नदी में दो नाव पलटी
कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा और कोसी नदी के संगम स्थल के पास तेज आंधी और तूफान के कारण दो नाव नदी में डूब गई थी. जिसमें 7 लोग लापता हो गए थे. बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 1 दर्जन से भी अधिक लोग सवार थे और दियारा क्षेत्र से तरबूज और सब्जी लेकर लौट रहे थे. तभी तेज आंधी बारिश और तूफान के कारण बीच नदी में दोनों नाव पलट गई.
एक महिला का शव बरामद
वहीं, घटना के बाद स्थानीय गोताखोर और खगड़िया से एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर लापता लोगों की छानबीन में जुट गई थी. जिसके बाद एक महिला के शव को गुरुवार को बरामद किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बीच नदी में आंधी और तूफान के कारण नाव पलट गई थी. जिसमें कई लोग डूब गए हैं और कई लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली. नाव में कटिहार शहर के कई सब्जी के व्यापारी भी मौजूद थे.
मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद
वहीं, इस हादसे के बाद जिले के सभी वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस मामले में कटिहार के डीएम कवंल तनुज ने बताया कि इसमें जो भी रेस्क्यू ऑपरेशन है. उसको किया जाएगा और जो भी मुआवजा की राशि है, सरकारी नियमानुसार उसे हम तत्परता से देंगे.