ETV Bharat / state

कटिहारः यात्रियों से भरी नाव महानंदा में डूबी, बाल-बाल बचे सवार - बाढ़

कदवा प्रखंड का यह इलाका बाढ़ की चपेट में है और लोग हर दिन ऐसे ही नाव पर सवार होकर सफर करते हैं. स्थानीय प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे रोजमर्रा के सामान लाने के लिए लोग अपनी जान खतरे में डाल कर नाव से आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:04 PM IST

कटिहारः जिले की महानंदा नदी में यात्रियों से सवार एक ओवरलोड नाव के डूबने की घटना सामने आई है. नाव पर लगभग दर्जनों यात्री सवार थे. हालांकि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. नाव पर सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए. घटना कदवा थाना क्षेत्र के केला बाड़ी गांव के पास नंदनपुर घाट की है.

क्षमता से अधिक लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नंदनपुर घाट के पास दर्जनों यात्रियों से सवार एक ओवरलोड नाव महानंदा नदी में डूब गई. नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और भार अधिक होने के कारण वह घाट के किनारे डूबी. जिससे आसपास मौजूद लोगों ने सभी यात्रियों को बचा लिया.

महानंदा में डूबी नाव

जान खतरे में डाल कर सफर करने को मजबूर हैं लोग
घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि कदवा प्रखंड का यह इलाका बाढ़ की चपेट में है और लोग हर दिन ऐसे ही नाव पर सवार होकर सफर करते हैं. स्थानीय प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे रोजमर्रा के सामान लाने के लिए लोग अपनी जान खतरे में डाल कर नाव से आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं. इस तरह की घटना सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करती है.

सरकार का दावा
राज्य के कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सरकार सभी जगह पर्याप्त व्यवस्था करने का दावा कर रही है. लेकिन कई जगह नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कटिहारः जिले की महानंदा नदी में यात्रियों से सवार एक ओवरलोड नाव के डूबने की घटना सामने आई है. नाव पर लगभग दर्जनों यात्री सवार थे. हालांकि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. नाव पर सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए. घटना कदवा थाना क्षेत्र के केला बाड़ी गांव के पास नंदनपुर घाट की है.

क्षमता से अधिक लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नंदनपुर घाट के पास दर्जनों यात्रियों से सवार एक ओवरलोड नाव महानंदा नदी में डूब गई. नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और भार अधिक होने के कारण वह घाट के किनारे डूबी. जिससे आसपास मौजूद लोगों ने सभी यात्रियों को बचा लिया.

महानंदा में डूबी नाव

जान खतरे में डाल कर सफर करने को मजबूर हैं लोग
घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि कदवा प्रखंड का यह इलाका बाढ़ की चपेट में है और लोग हर दिन ऐसे ही नाव पर सवार होकर सफर करते हैं. स्थानीय प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे रोजमर्रा के सामान लाने के लिए लोग अपनी जान खतरे में डाल कर नाव से आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं. इस तरह की घटना सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करती है.

सरकार का दावा
राज्य के कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सरकार सभी जगह पर्याप्त व्यवस्था करने का दावा कर रही है. लेकिन कई जगह नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.