कटिहार: जिले में यात्री सुविधा के नाम पर रेलवे पैसेंजर्स से मजाक किया जा रहा है. साइक्लोन में उड़े शेड को कई सप्ताह बीत चुके हैं. लेकिन सरकारी बाबुओं की लापरवाही के कारण यह शेड अब तक नहीं लग पाया है.
रेलवे अधिकारी मरम्मत के नाम पर अब भी और मोहलत की बात कर रहे हैं. दरअसल, कटिहार प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ दिन पहले आए भयानक साइक्लोन की वजह से प्लेटफॉर्म की शेड उड़ गई थी और इसकी चपेट में आने से मौके पर पश्चिम बंगाल के एक यात्री की मौत भी हो गई थी. रेलवे ने आनन-फानन में उस पैसेंजर के परिजनों को मुआवजा भी दिया था.
देश के टॉप 10 रेलवे स्टेशनों में कटिहार
इस दौरान जब विभागीय लापरवाही की बात रेल मंडल के पदाधिकारियों से की गई, तो रेलकर्मियों की नींद टूटी और उन्होंने दो दिनों के अंदर शेड लगाने की बात कही. बता दें कि स्वच्छता और सुंदरता के कारण कटिहार रेलवे स्टेशन की गिनती देश के टॉप 10 रेलवे स्टेशनों में होती है. लेकिन रेलकर्मियों की लापरवाही की वजह से कटिहार रेलवे स्टेशन अपनी पहचान धीरे-धीरे खोता जा रहा है.