कटिहार: बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की सभा में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. सभा के दौरान प्रशासन की लिस्ट में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम न होने से इंट्री नहीं दिया गया. जिसके विरोध में कार्यकर्ता बिफर पड़े और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा.
कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं नहीं मिला इंट्री
कटिहार शहर में बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक निजी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे थे. सभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. प्रवेश द्वार पर लिस्ट के अनुसार कार्यकर्ताओं को गेट इंट्री दी जा रही हैं. प्रशासन की लिस्ट में बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं के नाम नहीं होने से गेट पर हंगामा करने लगे. इस मौके पर बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे प्रोफेसर जगदीश चंद्र ने बताया कि देखिए ,लिस्ट में मेरा नाम नहीं हैं और मुझे बाहर ही रोक दिया गया. यह एक बड़ी साजिश हैं.
क्या कहते है बीजेपी नेता
स्थानीय बीजेपी नेता और बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक हीरालाल शर्मा ने बताया कि मुझे फोन करके बुलाया गया और फिर लिस्ट में मेरा नाम नहीं होने की वजह से मुझे इंट्री नहीं मिला. यह सरासर गलत हैं और आगामी चुनाव में इसका असर दिखेगा. मुझे अपने नेता से दीदार तक करने नहीं दिया गया, यह कहां का न्याय हैं. बीजेपी नेता रविंद्र यादव ने बताया कि एक बड़ी साजिश हैं और इसके पीछे स्थानीय बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद पर आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता और महाराष्ट्र पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उसे रिचार्ज करने कटिहार पहुंचे थे, लेकिन जिस तरह से गेट इंट्री के नाम पर कार्यकर्ताओं का एक बड़ा तबका अपने नेताओं के दीदार से वंचित रहा हैं. यह हंगामा उसी का नतीजा हैं क्योंकि इस सभा में पूरे जिले से कार्यकर्ताओं को शिरकत के लिये बुलाया गया था, लेकिन गेट इंट्री के परमिशन नहीं मिलने से उन्हें बड़ा सदमा पहुंचा.