ETV Bharat / state

कटिहार: मंत्री विनोद कुमार सिंह के खिलाफ BJP कार्यकर्ता ने टिकट के लिए ठोका दावा - प्राणपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक

कटिहार में विधानसभा चुनाव से पहले टिकटों की दावेदारी को लेकर बीजेपी में घमासान दिख रहा है. प्राणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ता रमेश प्रसाद मंडल ने अपनी दावेदारी पेश की है.

रमेश प्रसाद मंडल
रमेश प्रसाद मंडल
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 5:43 PM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सीटों की दावेदारी को लेकर प्रत्याशियों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है. कटिहार के प्राणपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह के खिलाफ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता रमेश प्रसाद मंडल ने टिकट को लेकर दावा ठोका है. इसको लेकर उन्होंने बीजेपी आलाकमान से गुहार भी लगायी है.

रमेश प्रसाद मंडल ने कहा कि जिंदगीभर भाजपा की सेवा की है. स्थानीय तौर पर भाजपा इकाई में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी है. साथ ही कई बार चुनावों के दौरान दूसरे अन्य विधानसभा सीटों पर पार्टी के संगठन प्रभारी भी रह चुका हूं. प्राणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के विधायक हैं. इस समय सरकार में वो मंत्री हैं. इसके बावजूद अपनी राजनीतिक बायोडाटा पार्टी के आलाकमान को डाक से भेजा है और मौका देने की गुहार लगाई है.

पेश है रिपोर्ट


लोजपा को मिली थी हार
बता दें कि कटिहार जिले में सात विधानसभा सीटें हैं, जिसमें बीते चुनाव में भाजपा ने छह और एक सीट गठबंधन के सहयोगी लोक जनशक्ति के खाते में गई थी. इसमें सिर्फ कटिहार और प्राणपुर विधानसभा सीट ही बीजेपी के खाते में आई थी, जबकि लोजपा को हार मिली थी. जिस दो सीटों पर भाजपा ने अपनी जीत दर्ज करायी थी. वहां बीते 15 वर्षों से लगातार एक ही व्यक्ति उम्मीदवार बनते आ रहे हैं.

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सीटों की दावेदारी को लेकर प्रत्याशियों के बीच सरगर्मी तेज हो गई है. कटिहार के प्राणपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह के खिलाफ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता रमेश प्रसाद मंडल ने टिकट को लेकर दावा ठोका है. इसको लेकर उन्होंने बीजेपी आलाकमान से गुहार भी लगायी है.

रमेश प्रसाद मंडल ने कहा कि जिंदगीभर भाजपा की सेवा की है. स्थानीय तौर पर भाजपा इकाई में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी है. साथ ही कई बार चुनावों के दौरान दूसरे अन्य विधानसभा सीटों पर पार्टी के संगठन प्रभारी भी रह चुका हूं. प्राणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के विधायक हैं. इस समय सरकार में वो मंत्री हैं. इसके बावजूद अपनी राजनीतिक बायोडाटा पार्टी के आलाकमान को डाक से भेजा है और मौका देने की गुहार लगाई है.

पेश है रिपोर्ट


लोजपा को मिली थी हार
बता दें कि कटिहार जिले में सात विधानसभा सीटें हैं, जिसमें बीते चुनाव में भाजपा ने छह और एक सीट गठबंधन के सहयोगी लोक जनशक्ति के खाते में गई थी. इसमें सिर्फ कटिहार और प्राणपुर विधानसभा सीट ही बीजेपी के खाते में आई थी, जबकि लोजपा को हार मिली थी. जिस दो सीटों पर भाजपा ने अपनी जीत दर्ज करायी थी. वहां बीते 15 वर्षों से लगातार एक ही व्यक्ति उम्मीदवार बनते आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 20, 2020, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.