कटिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज अपनी समाधान यात्रा के तहत कटिहार दौरे पर आ रहे हैं. सीएम सबसे पहले कोढ़ा प्रखंड के दिघरी में स्कूल टोला में जाएंंगे. जहां सुशीला पोखर में मछली का जीरा डालेगें. इस बारे में जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नेट शेड का जायजा लेंगे. सुशीला पोखर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री पोखर के बगल में ग्रीन शेड में हो रही शिमला मिर्च की खेती का भी जायजा लेंगे. सीएम सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM Samadhan Yatra: छात्र को रोका तो ETV Bharat ने पूछा सवाल- सुनकर चौंक गए नीतीश कुमार, जानें क्या है मामला
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी: जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि खेती के जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी गांव मे सार्वजनिक पुस्कालय का उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद एक किलोमीटर के इलाके में गली नम्बर दो में जायजा लेंगें. नीतीश कुमार डीआरसीसी में जीविका दीदियों से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार का काफिला सड़क मार्ग से सीधे कटिहार सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंचेगा, जहां प्रखण्ड मुख्यालय के पीछे के हिस्से से सटे इलाके में 29.71 लाख रुपये की लागत से वृहद आश्रम गृह का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री इस वृहद आश्रम गृह का शुभारंभ करेंगे.
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम: कटिहार का यह नवनिर्मित वृहद आश्रम, शेल्टर होम की तरह होगा जिसमें कटिहार सहित आसपास के जिलों के भटके बच्चे, बेसहारा यतीम नौनिहाल, बाल मजदूरी से मुक्त कराए गए अनाथ बच्चों को रखने की व्यवस्था होगी. वृहद आश्रम गृह में करीब दो सौ बच्चों को रखने के इंतजाम किए गए हैं. इसमें गार्ड रूम, वृहद आश्रम गृह निदेशक आवास सहित अन्य आवासीय परिसर भी बनाए गए हैं. पूरे वृहद आश्रम गृह को पैनी तीसरी निगाहों की निगहबानी से लैस किया गया है. वहीं, समीक्षात्मक बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पटना वापस लौट जाएंंगे.