कटिहार: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सुशासन दिवस का आयोजन किया. कार्यक्रम में बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड में सत्ता से बाहर होने के बाद बिहार में अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुट गई है. बीजेपी की नजर आगामी साल में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर है. बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले के तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था.
सुशासन दिवस समारोह का आयोजन
बता दें कि कटिहार के मिरचाईबाड़ी प्रशाल भवन में अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के मौके पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मौके पर जिले के कई अधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. इस मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि 25 दिसंबर को भाजपा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं. उनकी याद में कटिहार में इस समारोह का आयोजन किया गया.
जिले के तमाम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया
बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जो मंत्र भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया है. उसको लेकर हम देश और राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले के तमाम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा गया.