कटिहार: कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. सूबे में कोरोना वायरस से 60 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बिहार में तेजी से फैल रहे इस वायरस के चलते कई जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें.
कटिहार जिले में भी इस वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठा ली है. जिले के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि देश में लगे लॉक डाउन को पूरी तरह पालन करें. जिले में अभी तक किसी भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. बावजूद इसके, जिला प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाह रहा है.
-
खुशखबरी: 60 लाख मजदूरों का 2 दिनों में होगा बकाया भुगतान @NitishKumar @PMOIndia#LockdownExtended
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
more details at- https://t.co/enrdmROB39 pic.twitter.com/NZeYVIrCcX
">खुशखबरी: 60 लाख मजदूरों का 2 दिनों में होगा बकाया भुगतान @NitishKumar @PMOIndia#LockdownExtended
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 10, 2020
more details at- https://t.co/enrdmROB39 pic.twitter.com/NZeYVIrCcXखुशखबरी: 60 लाख मजदूरों का 2 दिनों में होगा बकाया भुगतान @NitishKumar @PMOIndia#LockdownExtended
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) April 10, 2020
more details at- https://t.co/enrdmROB39 pic.twitter.com/NZeYVIrCcX
साइकिल रैली से जागरुकता
जिले के एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने कोढ़ा थाना क्षेत्र में साइकिल रैली निकालकर और संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. एएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि सभी लॉकडाउन को पूरी तरह पालन करें. इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेशक लाॅकडाउन को लेकर अत्यंत गंभीर हैं और उसे पूरी तरह पालन कराना हमारी जिम्मेदारी है. इसीलिए जिले के विभिन्न इलाकों में साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.