ETV Bharat / state

'गीत गा, साइकिल चला' ASP ने लोगों को किया जागरूक, कहा- STAY IN HOME - बिहार में कोरोना वायरस

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये पुलिस प्रशासन जहां एक ओर सख्त रुख अपनाये है. वहीं दूसरी ओर मित्रवत होकर जागरूकता अभियान भी चला रहा है.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 3:45 PM IST

कटिहार: कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. सूबे में कोरोना वायरस से 60 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बिहार में तेजी से फैल रहे इस वायरस के चलते कई जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें.

कटिहार जिले में भी इस वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठा ली है. जिले के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि देश में लगे लॉक डाउन को पूरी तरह पालन करें. जिले में अभी तक किसी भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. बावजूद इसके, जिला प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाह रहा है.

साइकिल रैली से जागरुकता
जिले के एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने कोढ़ा थाना क्षेत्र में साइकिल रैली निकालकर और संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. एएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि सभी लॉकडाउन को पूरी तरह पालन करें. इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेशक लाॅकडाउन को लेकर अत्यंत गंभीर हैं और उसे पूरी तरह पालन कराना हमारी जिम्मेदारी है. इसीलिए जिले के विभिन्न इलाकों में साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

कटिहार: कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. सूबे में कोरोना वायरस से 60 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बिहार में तेजी से फैल रहे इस वायरस के चलते कई जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें.

कटिहार जिले में भी इस वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठा ली है. जिले के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर पुलिस प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि देश में लगे लॉक डाउन को पूरी तरह पालन करें. जिले में अभी तक किसी भी कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. बावजूद इसके, जिला प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाह रहा है.

साइकिल रैली से जागरुकता
जिले के एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने कोढ़ा थाना क्षेत्र में साइकिल रैली निकालकर और संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. एएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि सभी लॉकडाउन को पूरी तरह पालन करें. इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेशक लाॅकडाउन को लेकर अत्यंत गंभीर हैं और उसे पूरी तरह पालन कराना हमारी जिम्मेदारी है. इसीलिए जिले के विभिन्न इलाकों में साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.