कटिहार: बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अवध (Drunk passenger arrested in Avadh Assam Express) असम एक्सप्रेस में शराब के नशे में हंगामा और महिला यात्री से दुर्व्यवहार के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद आगे की कार्रवाई के लिये जीआरपी को सौप कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. आरोपी मो.सद्दाम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्त में आया आरोपी पश्चिम चंपारण जिले के कल्याणपुर थाने का रहने वाला बताया जाता हैं.
ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में शराबबंदी की खुली पोल: 'सुनिए नीतीश जी यहां दारू मिल रही है, मैंने 100 रुपये की पी'
आरोपी पश्चिम चंपारण जिले का है निवासी : रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना मिली थी कि 15609 गुवाहाटी से लालगढ़ की ओर जा रही अवध असम एक्सप्रेस के बी-2 कोच में कोई यात्री अवैध शराब के नशे में हंगामा कर रहा हैं. सूचना पर जैसे ही अवध असम एक्सप्रेस कटिहार जंक्शन पहुंची कि आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन को कवर कर सघन तलाशी ली. जिसमें एक आरोपी मो.सद्दाम को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्त में आया आरोपी पश्चिम चंपारण जिले के कल्याणपुर थाने का रहने वाला बताया जाता हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद अग्रतर कार्रवाई के लिये जीआरपी को सौप दिया है.
"आरपीएफ ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जीआरपी को सौप दिया हैं. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं." कटिहार रेल थाने में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.-सुभाष रॉय,रेलवे सुरक्षा बल इंचार्ज, कटिहार
शराबी के घेरे में सरकारः बिहार में शराबबंदी के समय से सीएम हमेशा विपक्ष पार्टी के सवालों के घेरे में रहे हैं. लेकिन इस बार को विपक्ष नहीं खुल शराबी सीएम नीतिश कुमार से सवाल कर रहा है. एक और छपरा में जरीली शराब से मौतों को लेकर घमासान मचा है. वहीं हर रोज शराबी का वीडियो सामने आने के बाद सरकार की किचकिच हो रही है. विपक्ष पूर्ण शराबबंदी को पूरी तरह विफल करार देते हुए सरकार पर हमलावर है.