कटिहार: जिले में दो मार्च से सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी. सेना भर्ती बहाली में सूबे के 22 जिलों के हजारों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. सेना भर्ती बहाली को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई. जिसमें बड़े पैमाने पर आने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ और कोविड - 19 के गाइडलाइंस पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- सेना भर्ती की प्रक्रिया जारी, अब मेडिकल का इंतजार
2 मार्च से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
देशसेवा की इच्छा रखने वाले 22 जिलों के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का अच्छा मौका है. कटिहार में दो मार्च से सूबे के 22 जिलों के अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. सेना भर्ती बहाली कार्यक्रम के पहले चरण में दौड़ और शारीरिक जांच परीक्षा होगी. जिसमें प्रतिदिन 850 अभ्यर्थी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. साथ ही 3 से लेकर 30 मार्च तक दौड़ एवं अन्य शारीरिक जांच परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच गढ़वाल मैदान में होगी.
22 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
भर्ती प्रक्रिया में गया रेंज के औरंगाबाद, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, अरवल, कैमूर, रोहतास और गया जिले के युवाओं के साथ कटिहार रेंज के अररिया, बांका, बेगूसराय, किशनगंज, मुंगेर, सहरसा, सुपौल, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा और पुर्णिया समेत कुल 22 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- आर्मी भर्ती की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन टेक्निकल ग्रेड के लिए हो रहा है चयन
18 जगहों पर तैनात किये जायेंगे मजिस्ट्रेट
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि सेना भर्ती बहाली कार्यक्रम को लेकर कुल 18 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जायेगा. इसके साथ ही मुफ्फसिल थाना पुलिस बल को विशेष गश्ती करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा सहायक थाना और नगर थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की जायेगी.