ETV Bharat / state

मौत का Live Video: विभाग की बड़ी लापरवाही से पोल पर धू-धूकर जल गया कर्मी

पोल पर तार की मरम्मत के दौरान किसी ने कंट्रोल रूम से बिजली चालू कर दिया, जिसके बाद राजेश करंट की चपेट में आ गया और उसकी जलकर मौत हो गई.

बिजली मिस्त्री की मौत
बिजली मिस्त्री की मौत
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 1:30 PM IST

कटिहार: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. इस हादसे का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जिसमें मजदूर करंट की चपेट में आने से धू-धूकर जलता हुआ दिखाई दे रहा है.

घटना नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके की है, जहां इलाके में बिजली जाने पर एक बिजली मिस्त्री को बुलाया गया, इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी जान चली गई.

देखें रिपोर्ट

विभाग की लापरवाही से मौत
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके की बिजली जाने पर बिजली विभाग ने राजेश नाम के मिस्त्री को कनेक्शन ठीक करने के लिए इलाके में भेजा. जहां पोल पर तार की मरम्मत के दौरान किसी ने कंट्रोल रूम से बिजली चालू कर दिया, जिसके बाद राजेश करंट की चपेट में आ गया और उसकी जलकर मौत हो गई.

परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, राजेश के परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही, सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

कटिहार: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. इस हादसे का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जिसमें मजदूर करंट की चपेट में आने से धू-धूकर जलता हुआ दिखाई दे रहा है.

घटना नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके की है, जहां इलाके में बिजली जाने पर एक बिजली मिस्त्री को बुलाया गया, इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी जान चली गई.

देखें रिपोर्ट

विभाग की लापरवाही से मौत
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके की बिजली जाने पर बिजली विभाग ने राजेश नाम के मिस्त्री को कनेक्शन ठीक करने के लिए इलाके में भेजा. जहां पोल पर तार की मरम्मत के दौरान किसी ने कंट्रोल रूम से बिजली चालू कर दिया, जिसके बाद राजेश करंट की चपेट में आ गया और उसकी जलकर मौत हो गई.

परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, राजेश के परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही, सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Intro:मौत का लाइव वीडियो जिसे देख आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे ।


......धु - धु कर जलते इंसान के मौत का लाइव वीडियो , जिसे देख आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे.....। दरअसल पूरा मामला कटिहार का हैं जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की बेमौत जान चली गयी....। लम्बी - लम्बी बातें कहने वाले विभागीय लापरवाही की हद तो यह हैं कि पोल पर चढ़ काम करने और लाइनों को दुरुस्त करने वाले मिस्त्रियों को सुरक्षा के नाम पर ना तो गलप्स हैं और ना ही लाइफ जैकेट , बस साहब का आदेश हुआ और यूँ ही जान जोखिम में डाल भगवान भरोसे पोल पर चढ़ गये.....।


Body:बाबुओं के कहने पर बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था पीड़ित युवक ।


यह दिल दहला देने वाली मौत की लाइव वीडियो बिहार के कटिहार जिले की हैं जहाँ नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके में बिजली खराब होने पर लोगों ने जब इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में सम्पर्क किया तो इसे ठीक करने का जिम्मा राजेश नाम के एक युवक को दिया गया । राजेश प्राइवेट बिजली मिस्त्री था और मिस्त्री का अभाव झेल रहे बिजली विभाग में प्राइवेट तौर पर बाबुओं के साथ मिलकर अपनी सेवा देता था और बिजली दुरुस्त करने के दौरान प्राइवेट तौर पर जो लोगों ने कुछ रुपये दिये उससे उसके परिवार की दाल - रोटी चलती थी । गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ । जैसे ही राजेश बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा तो इलाके के इलेक्ट्रिक के शट डाउन करवाये गये लेकिन अचानक कंट्रोल रूम में किसी ने बिजली चालू कर दी जिससे राजेश धु - धु कर जल मौत का शिकार हो गया .....।


Conclusion:विभागीय लापरवाही ऐसी कि ना तो कोई गलप्स , ना ही लाइफ जैकेट के बिना ही पोल पर चढ़ा युवक ।


अब सवाल उठता हैं कि जब बिजली ठीक करने के दौरान इलाके में शट डाउन किया गया था तो अचानक बिना किसी चेतावनी के बिजली चालू क्यों की गयी । दूसरा बिना किसी गलप्स , लाइफ जैकेट और प्राइवेट व्यक्ति को सरकारी काम कैसे करने दिये गये ।अब जब पीड़ित की मौत हो गयी हैं तो पीड़ित परिवार को विभाग क्या मदद करेगा , यह देखने वाली बात होगी .....। फिलहाल इस मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं और शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई हैं....।

नोट - सर इस खबर की लाइव वीडियो , व्हाट्सएप से भेजे हैं कृपया देख लिया जायेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.