कटिहार: सरकारी नौकरियों में लगातार हो रहे निजीकरण , बैंकों के एकीकरण और बेरोजगारी के विरोध में श्रमिक संगठन ने आगामी 8 जनवरी को देशव्यापी आम हड़ताल का ऐलान किया है. इसको लेकर जिले में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
एटक ने किया सम्मेलन का आयोजन
जिले के मिरचाईबाड़ी सामुदायिक भवन में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में सरकारी नौकरियों के लगातार हो रहे निजीकरण, बैंकों के एकीकरण के पश्चात उपजी समस्या और बेरोजगारी को लेकर चर्चा की गई. वहीं, इस मौके पर एटक के प्रदेश महासचिव कपिलदेव यादव ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था मंदी के गहरे संकट में फंस रही है और इसका बुरा असर असंगठित और संगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़े: संजय करोल बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा
कपिलदेव यादव ने बताया कि केन्द्र सरकार श्रमिक संगठनों की मांगों के विपरीत पॉलिसियां चला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार परमानेंट की जगह फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट ले आयी है, जिसके कारण सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण हो रहा है. साथ ही कहा कि एटक ने इन सब समस्या के विरोध में आगामी 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है, जिसमें देश के अन्य श्रमिक संगठन भी हिस्सा लेंगे.