कटिहार: सोमवार को पटना में कटिहार में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता को 16 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार 83 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए घूस ले रहे थे, तभी विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम कटिहार कार्यपालक ऑफिस पहुंची और कर्मियों से पूछताछ कर रही है. विजिलेंस टीम के डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद जांच के लिए कटिहार कार्यालय पहुंचे हैं. हमारी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
इंजीनियर ने कहा- उसे फंसाया जा रहा है
बता दें कि कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि उसने गिरफ्तारी के बाद कहा कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और न ही उसके घर से कोई रुपया बरामद हुआ है, उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है. वहीं, उन्होंने इस पूरे मामले का आरोप टॉप लाइन कंस्ट्रक्शन और कटिहार एमएलसी अशोक अग्रवाल पर लगाया है. इंजीनियर ने एमएलसी अशोक अग्रवाल पर उसे धमकाने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.