ETV Bharat / state

कटिहारः छात्रों के आंदोलन के आगे झुका कॉलेज प्रबंधन, कम की इंटर में नामांकन की फीस

कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि छात्रों से अधिक रुपये लेकर अपने कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सैलरी देते हैं, लेकिन छात्रों के आंदोलन के आगे कॉलेज प्रबंधन को फीस कम करने के लिए बाध्य होना पड़ा.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 11:14 AM IST

कटिहारः जिले के बलरामपुर स्थित मेघु साह तारा देवी इंटर कॉलेज में नामांकन के नाम पर छात्रों से 5000 हजार वसूले जाने की खबर चर्चा में आने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. जांच के बाद छात्र, स्थानीय प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के बीच बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि अब छात्रों से नामांकन के लिए 2850 रुपये ही लिए जाएंगे.

नामांकन की फीस अब 2850 सौ रुपये
दरअसल, कॉलेज प्रबंधन के जरिए अधिक पैसे वसूले जाने के विरोध में स्थानीय एबीवीपी के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल को करीब 12 घंटे तक कार्यालय में ताला लगाकर बंद कर दिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया.

कॉलेज में विरोध करते छात्र
कॉलेज में विरोध करते छात्र

कॉलेज के प्रिंसिपल को कार्यालय में बंद करने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष और बीडीओ ने कॉलेज पहुंचकर छात्र छात्राओं से उन्हें मदद दिलाने की बात कही. उसके बाद बुधवार को कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के बीच बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अब छात्रों से नामांकन और फॉर्म भराने के नाम पर 5000 के बजाय 2850 सौ रुपये लिए जाएंगे.

कॉलेज प्रबंधन ने दी थी ये सफाई
कॉलेज प्रबंधन के इस फैसले के बाद छात्र छात्राओं में काफी खुशी दिखाई दे रही है और उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा है. बता दें कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्र छात्राओं से नामांकन फॉर्म भराने, ट्यूशन फी और अन्य फी के नाम पर 5000 रुपये लिए जा रहे थे. जबकि अन्य कॉलेजों में 28 सौ रुपये लिए जा रहे थे. जिस कारण छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया. कॉलेज प्रबंधन ने बताया था कि छात्रों से अधिक रुपये लेकर अपने कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सैलरी देते हैं. लेकिन छात्रों के आंदोलन के आगे कॉलेज प्रबंधन को फी कम करने के लिए बाध्य होना पड़ा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल अबू नासिर ने बताया छात्रों के हित को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने फीस कम करने का फैसला लिया है और अब छात्रों से 2850 रुपये लिए जाएंगे. साथ ही इससे पूर्व जितने छात्रों से नामांकन में अधिक पैसे लिए गए हैं, उनका पैसा वापस किया जाएगा.

कटिहारः जिले के बलरामपुर स्थित मेघु साह तारा देवी इंटर कॉलेज में नामांकन के नाम पर छात्रों से 5000 हजार वसूले जाने की खबर चर्चा में आने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. जांच के बाद छात्र, स्थानीय प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के बीच बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि अब छात्रों से नामांकन के लिए 2850 रुपये ही लिए जाएंगे.

नामांकन की फीस अब 2850 सौ रुपये
दरअसल, कॉलेज प्रबंधन के जरिए अधिक पैसे वसूले जाने के विरोध में स्थानीय एबीवीपी के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल को करीब 12 घंटे तक कार्यालय में ताला लगाकर बंद कर दिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया.

कॉलेज में विरोध करते छात्र
कॉलेज में विरोध करते छात्र

कॉलेज के प्रिंसिपल को कार्यालय में बंद करने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष और बीडीओ ने कॉलेज पहुंचकर छात्र छात्राओं से उन्हें मदद दिलाने की बात कही. उसके बाद बुधवार को कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के बीच बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अब छात्रों से नामांकन और फॉर्म भराने के नाम पर 5000 के बजाय 2850 सौ रुपये लिए जाएंगे.

कॉलेज प्रबंधन ने दी थी ये सफाई
कॉलेज प्रबंधन के इस फैसले के बाद छात्र छात्राओं में काफी खुशी दिखाई दे रही है और उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा है. बता दें कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्र छात्राओं से नामांकन फॉर्म भराने, ट्यूशन फी और अन्य फी के नाम पर 5000 रुपये लिए जा रहे थे. जबकि अन्य कॉलेजों में 28 सौ रुपये लिए जा रहे थे. जिस कारण छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया. कॉलेज प्रबंधन ने बताया था कि छात्रों से अधिक रुपये लेकर अपने कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सैलरी देते हैं. लेकिन छात्रों के आंदोलन के आगे कॉलेज प्रबंधन को फी कम करने के लिए बाध्य होना पड़ा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल अबू नासिर ने बताया छात्रों के हित को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने फीस कम करने का फैसला लिया है और अब छात्रों से 2850 रुपये लिए जाएंगे. साथ ही इससे पूर्व जितने छात्रों से नामांकन में अधिक पैसे लिए गए हैं, उनका पैसा वापस किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.