कटिहारः लोकआस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. चार दिनों तक चलने वाले महापर्व को लेकर कटिहार प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कटिहार सदर अनुमंडल क्षेत्र में करीब 201 छठ घाटों को चिन्हित किया गया है. जिसे संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और सामान्य छठ घाटों के रूप में विभाजित किए गए हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अतिसंवेदनशील घाटों का प्रयोग नहीं करने की अपील की हैं.
'घाटों की होगी निगरानी'
सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कटिहार के सभी घाटों पर विशेष निगरानी का इंतजाम किए गए है. कारिकोसी घाट के दूसरी ओर हवाई अड्डा क्षेत्र के उस बाढ़ का पानी आ जाने से घाट अतिसंवेदनशील हो गया हैं. एसडीएम ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि संभव हो तो इस घाट का प्रयोग नहीं करें. इसके बाद भी लोग इसका प्रयोग करते हैं तो बैरिकेडिंग की सीमा रेखा के अंदर ही पूजा-अर्चना करें.
'सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम'
सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि चिन्हित तमाम घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. अतिसंवेदनशील घाटों पर गोताखोरों की भी तैनाती की गयी हैं और सहायक थाना क्षेत्र के कारी कोसी घाट पर ड्रोन कैमरे से निगरानी के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही घाटों पर सादे लिबास में पुरुष और महिला पुलिस बल लगाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की.