ETV Bharat / state

कटिहार: अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन का चला चाबुक, 3 ट्रैक्टर जब्त

जिले में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय मनिहारी थाने को सौंप दिया गया है.

जिलाधिकारी कंवल तनुज
जिलाधिकारी कंवल तनुज
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 9:45 AM IST

कटिहार: जिले में अवैध मिट्टी खनन व्यापार पर प्रशासन ने अपनी चाबुक चलाई है. इस प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया हैं. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर महानंदा नदी के कैचमेंट एरिया में की गई है.

अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले में जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में महानंदा नदी के किनारे और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन का धंधा खूब फल फूल रहा है. इससे जुड़े लोग मोटी आमदनी में जुटे हुए हैं.

अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी आशुतोष द्विवेदी, खनन निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायलट और अंचल पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस टीम ने दुर्गापुर महानंदा नदी के किनारे और गोपालपुर लखनपुर, जंगलाटाल इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस छापेमारी की खबर सुनकर कई ट्रैक्टर मालिक तो चम्पत हो गए लेकिन मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय मनिहारी थाने को सौंप दिया गया है.

शुरू की गई अनुसंधान
मिट्टी माफियाओं को बगैर किसी पूंजी का निवेश किए सिर्फ मिट्टी खनन पर मजदूरी के पैसे लगते हैं. खनन किए गए एक ट्रैक्टर मिट्टी की 1200 रुपये से अधिक में बिक्री होती है. इसमें प्रति ट्रैक्टर एक हजार से 1100 रुपये की बचत होती है. फिलहाल जप्त ट्रैक्टर को स्थानीय थाने को सौंप मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी हैं

कटिहार: जिले में अवैध मिट्टी खनन व्यापार पर प्रशासन ने अपनी चाबुक चलाई है. इस प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया हैं. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर महानंदा नदी के कैचमेंट एरिया में की गई है.

अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई
इस मामले में जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में महानंदा नदी के किनारे और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन का धंधा खूब फल फूल रहा है. इससे जुड़े लोग मोटी आमदनी में जुटे हुए हैं.

अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी आशुतोष द्विवेदी, खनन निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायलट और अंचल पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस टीम ने दुर्गापुर महानंदा नदी के किनारे और गोपालपुर लखनपुर, जंगलाटाल इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस छापेमारी की खबर सुनकर कई ट्रैक्टर मालिक तो चम्पत हो गए लेकिन मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय मनिहारी थाने को सौंप दिया गया है.

शुरू की गई अनुसंधान
मिट्टी माफियाओं को बगैर किसी पूंजी का निवेश किए सिर्फ मिट्टी खनन पर मजदूरी के पैसे लगते हैं. खनन किए गए एक ट्रैक्टर मिट्टी की 1200 रुपये से अधिक में बिक्री होती है. इसमें प्रति ट्रैक्टर एक हजार से 1100 रुपये की बचत होती है. फिलहाल जप्त ट्रैक्टर को स्थानीय थाने को सौंप मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.