कटिहार: लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कटिहार संसदीय सीट के लिए ईवीएम टीम रवाना हो चुकी है. कुल चौदह हजार सरकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. इस बार मतदान केंद्रों के सुरक्षा का जिम्मा पुरुषों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी दिया गया है.
भयमुक्त वातावरण में करें वोट
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता भयमुक्त वातवरण में आपना मत का प्रयोग कर सके. इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है. जिले में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. वहीं पुलिस अधिकारी सुनील मंडल ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है.
सीटों का समीकरण
कटिहार संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी और बरारी शामिल है.