कटिहार: देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, करीब 2500 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 68 लोगों की मौत हो चुकी है, ऐसे में जिला प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है. प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख रहा है.
बता दें कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित किसी भी पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि नहीं हो सकी है. सभी बाहर से आने वाले लोगों के लिए 1000 बेड का क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कटिहार जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में अब तक बाहर से आने वाले 9100 लोगों को ट्रैक किया जा चुका है, और इन सभी लोगों को अलग-अलग कैटेगरी में बांट दिया गया है. ताकि रिस्क पोटेंशियल क्लियर हो सके.
3,200 लोगों की हो रही जांच
डीएम ने कहा कि जिले में 14 दिन के अंदर लौटने वाले लोगों की कुल संख्या करीब 5,000 है. 3,200 लोग 14 से 21 दिन में आ गए हैं और उनकी जिला प्रशासन की ओर से ट्रैकिंग कर जांच की जा रही है. करीब 1000 लोग ऐसे हैं जो ग्रीन जोन में जा चुके हैं यानी 21 दिनों की समय सीमा से भी अधिक हो गए हैं और उनमें कोरोना संबंधित कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं.
2,000 लोगों की हो चुकी है जांच
डीएम ने बताया जिला प्रशासन को जो डाटा मिल रही है, वह कितना सही है इसके लिए जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाती है. साथ ही ब्लॉक लेवल पर आशा फैसिलिटेटर और ब्लॉक कम्यूनिटी मोबलाइजर के द्वारा सभी लोगों की जांच की जाती है, जिले में 8,200 लोगों मे से करीब 2,000 लोगों की जांच अब तक इन आशा फैसिलिटेटर और ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर के द्वारा की जा चुकी है.