कटिहार: किराना व्यवसायी पमपम झा हत्याकांड (Pampam Jha Murder Case ) के तीन नामजद आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपियों के आत्मसमर्पण से पुलिस ने राहत की सांस ली. बीते दस अगस्त को कटिहार सीजेएम आवास से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने पमपम झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: देखिए कैसे धू-धू कर जलता रहा हाईटेंशन तार, झुलसने से...
इस घटना में मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी के बयान पर स्थानीय सहायक थाने (Katihar Sahayak Police Station) में बांके झा, सोनू झा और मोनू झा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. घटना की वजह भूमि विवाद बताया जा रहा है. विवादित जमीन भागलपुर के सैदपुर इलाके में है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कटिहार पुलिस ने नौगछिया, भागलपुर और बांका में कई ठिकानों पर छापा मारा था. दबिश की वजह से आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
बता दें कि 10 अगस्त की शाम करीब 7:15 बजे सदर एसडीपीओ और एसडीओ आवास से 50 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने किराना दुकानदार को गोली मारी थी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. आरोपी के घर की कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चस्पाया गया था.
इसी दबाव में आकर तीनों आरोपियों (बाके झा और उनके दोनों बेटे सोनू झा और मोनू झा) ने आत्मसमर्पण किया. आरोपियों ने मृतक की पत्नी को फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी.
यह भी पढ़ें- विजिलेंस टीम का छापाः हाजीपुर के पूर्व ईओ हवाईयात्रा के निकले शौकीन, घर से मिली करोड़ों की संपत्ति